राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से जा रही सफारी गाड़ी पलटी

Safari vehicle going at high speed overturned on National Highway
राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से जा रही सफारी गाड़ी पलटी
शीशा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला गया

दुबहर, बलिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेतलाल छपरा के तिराहे के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 पर शनिवार को बलिया से बैरिया की तरफ तेज गति में जा रही सफारी गाड़ी रोड के नीचे पलट गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बलिया से बैरिया की तरफ तेज गति में एक यूपी 60 टी 8617 सफारी फोर्स गाड़ी सवारी लेकर जा रही थी कि तेज गति होने के कारण ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर पाया जिससे रोड के किनारे लगे पेड़ में टकराते हुए रोड के नीचे पलट गई. गाड़ी की गति इतनी तेज थी की कई पेड़ जड़ से उखड़ गए और फिर गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलट गई.

गाड़ी में बैठे यात्री शीशा तोड़कर गाड़ी के बाहर निकले तथा कम चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार कराते हुए अपने अपने घर चले गए. गाड़ी छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही दुबहर प्रशासन मौके पर मौजूद रही.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’