


बलिया में सकुशल संपन्न हुई RO-ARO परीक्षा, डीएम-एसपी रहे गतिशील
शहीद मंगल पांडे राजकीय बालिका महाविद्यालयपहुंचे डीएम, व्यवस्था से रहे संतुष्ट
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
बलिया से केके पाठक
बलिया. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) तथा सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO ) की प्रारंभिक परीक्षा जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सकुशल संपन्न हुई. पूरी परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा भ्रमण पर रहे.
दोनों अधिकारियों ने शहर व आसपास के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इसके अलावा फोन के माध्यम से पूरे जिले में हो रही परीक्षा पर नजर बनाए हुए थे.
दो पाली मे हुई परीक्षा में पहली पॉली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक, जबकि दूसरी पॉली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक हुई.
जिलाधिकारी सबसे पहले श्री मुरली मनोहर टीडी कॉलेज पहुंचे और वहां केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षा से जुड़ी जानकारी ली. इसके बाद टाउन इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कुंवर सिंह डिग्री कॉलेज और कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में जाकर हो रहे परीक्षा का जायजा लिया.
दूसरी पाली में भी उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज, हॉली क्रॉस स्कूल में जाकर परीक्षा की सुचिता का जायजा लिया. इसके बाद कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम में जाकर पूरे जिले में हो रही परीक्षा के बारे में जानकारी ली. कंट्रोल रूम के जरिए पूरे जिले में हो रही परीक्षा पर नजर रखी जा रही थी.
बता दें कि परीक्षा को सकुशल व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किया गया था. सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती करते हुए पूरी सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे.
दुबहर क्षेत्र के दो इंटर कॉलेजों तथा एक महाविद्यालय में रविवार को समीक्षा अधिकारी सहायक/ सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा दो पालियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हो गई. इस प्रतियोगी परीक्षा में सैकड़ो परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे.
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा में दोनों पालियों में आरओ/एआरओ की परीक्षा संपन्न हुई. प्राचार्य राजेश्वर कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में 480 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया था परन्तु प्रथम पाली में 268 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे जबकि 212 अनुपस्थित रहे.
द्वितीय पाली की परीक्षा ढाई बजे से साढ़े तीन बजे संपन्न हुई। इसमें भी 268 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 212 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज नगवा में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए प्रथम पाली में 245 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 139 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में 244 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 140 परीक्षार्थी गैर हाजिर हुए.
राम सिहासन किसान इंटर कॉलेज दुबहर में 384 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया था. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 11:30 बजे तक संपन्न हुई.
प्रधानाचार्य सत्येंद्र पांडे ने बताया कि प्रथम पाली में 227 परीक्षार्थी शामिल हुए और 157 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 3:30 बजे तक संपन्न हुई जिसमें 226 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास अभिभावकों की भारी भीड़ रही दुर्धरा से आए अभिभावक खेतों के किनारे तथा जंगल झाड़ में पेड़ की छाया में बैठने को मजबूर थे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभिभावको की भारी भीड़ रही.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.