रामगोविंद चौधरी बोले ‘किसान नेताओं पर नहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर के खिलाफ हो एफआईआर’

बांसडीह/लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि दिल्ली में 26 जनवरी को फैली अराजकता और लालकिला पर धार्मिक ध्वज फहराने की घटना किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए रची गई साजिश है. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र के अधीन कार्यरत दिल्ली पुलिस और भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है.
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि एफआईआर किसान नेताओं के खिलाफ नहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और भाजपा के उन शीर्ष नेताओं के खिलाफ दर्ज होनी चाहिए जिनके तार अभिनेता से नेता बने दीप सिद्धू से जुड़े हैं और जिनकी तस्वीरें उसके साथ आम हो रही हैं.
गुरुवार को समाजवादी पार्टी नेताओं के बातचीत में रामगोविंद चौधरी ने कहा कि अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरी समाजवादी पार्टी तीन कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी रूपदेने की मांग को लेकर चल रहे किसान आन्दोलन के साथ है और रहेगी.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’