सांसद संजय की गिरफ्तारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना
बलिया. आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा सांसद संजय सिंह की फर्जी मुकदमे में गिरफ्तारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया गया. जिला अध्यक्ष सुशांत राज भारत ने बताया कि जिस प्रकार मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वह लोकतंत्र के हित में नहीं है.
यह भारतीय लोकतंत्र की गलत परंपरा की शुरुआत है. जिसके तहत दिल्ली में शानदार स्कूल बनवाने वाले मनीष सिसोदिया को, दिल्ली में मोहल्ला अस्पताल बनवाने वाले सत्येंद्र जैन को और इसके बाद गरीब कमजोर पिछड़े दलित बेरोजगारों की आवाज बन चुके संजय सिंह को ईडी के द्वारा गिरफ्तार करवा कर साबित कर दिया है कि नरेंद्र मोदी एक तानाशाह है और उनको अपने विरुद्ध एक शब्द नहीं सुनना है.
वह अपने आप को राजा मान चुके हैं लेकिन भारतीय लोकतंत्र में तानाशाही की कोई जगह नहीं है.
प्रदेश के नेता अनूप पांडे ने कहा कि जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी से डरी हुई है. लगता है उसको अपना भविष्य दिख रहा है भाजपा को लग रहा है कि आम आदमी पार्टी जिस तरह से देश में फैल रही है , जिस तरह से इसका विस्तार हो रहा है, आने वाले समय में वह भाजपा को खत्म करने का काम करेगी.
इसलिए वह चाहते हैं कि यह पार्टी और बड़ी हो. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से मांग रखी कि संजय सिंह को रिहा करो.
कार्यक्रम में प्रांत सचिव प्रदीप कुमार, जिला महासचिव सर्व दमन कुमार, प्रदेश महिला सचिव उषा राय, पंचायत प्रकोष्ठ सचिव धनंजय यादव, अजय राय मुन्ना, रणविजय, विजय शंकर राजभर, संत प्रकाश सिंह ,सातम कुशवाहा, अमरनाथ यादव, विक्रमा अंबेडकर,अशोक कुमार, प्रहलाद खरवार, योगेश कुमार खरवार, ऋषिकेश भारत, संजय तिवारी पुतुल , मिथिलेश कुमार सिंह, जवाहर पासवान, संदीप कुमार सिंह, बिहारी लाल यादव, उधारी राजभर, प्रकाश राजभर, रियाज अंसारी, जीउत प्रसाद, सुरेंद्र दास, हरि नारायण यादव ,अंजनी राजभर, सैयद गौसुल आजम, अंजनी उर्फ शब्बू बाबा , टाइगर व्यास,लक्ष्मण सेंगर,सोनेलाल वर्मा , विपिन कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.