आज अता की जाएगी नमाज, रसड़ा में भी तैयारियां पूरी

रसड़ा नगर सहित ग्रामीण अंचलों के विभिन्न मस्जिदों में पाक माह रमजान के ईदुल फ़ितर की नमाज सात जुलाई को अदा की जाएगी. नगर के पुरानी मस्जिद में हाफिज अमान अली सात बज कर तीस मिनट पर, हज्जिन मस्जिद में मौलाना अख्तर कराहनी एवम मदधु मुहल्ला मस्जिद की नामज सात बजकर पैतालिस मिनट पर, ईदगाह पर आठ बजे मौलाना सरवर, मुन्सफी मस्जिद में एनामुल हक़ आठ बजकर पन्द्रह मिनट पर नमाज अदा कराएंगे. कोटवारी सरायभारती कोप कुरेम सरदास पुर, नगहर, नवपुरा, कंसो, पटना, अठीलापुर, सिसवार जाम आदि गांवों के मस्जिदों में ईदुल फितर की भी नमाज पढ़ाई जाएगी.

सपा-बसपा केवल अहीरों-चमारों की शुभचिंतक – राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ की मासिक बैठक बुधवार को पार्टी की मिरनगंज स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई. बैठक में 9 जुलाई को मऊ में आयोजित अतिपिछड़ा अतिदलित जागरूकता महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने के संकल्प लिया गया. बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा की मऊ के इस महापंचायत में सपा-बसपा के आरक्षण के खेल का पोल खोला जाएगा. ये दोनों पार्टियां केवल अहीर व चमार जाति के लोगो को ही लाभ पहुंचाने का काम कर रही हैं. अन्य जातियों को केवल छलने का काम कर रही हैं.

छुट्टी थी, पर बच्चों को दूध पिलाया गया

पहले से घोषित अवकाश के बावजूद ईद की तिथि बदलने पर बुधवार को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भारी संख्या में छात्र छात्राएं पहुंची. मेन्यू के अनुसार इन विद्यालयों में बच्चों को दूध पिलाया गया. शिक्षा क्षेत्र बिहार के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सराया में प्रधानाध्यापक रणजीत सिंह उर्फ मंटू ने बच्चों को दूध पिलाया. सहयोगियों ने दूध पिलाने में उनका साथ दिया. इसी शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सनात पांडेय के छपरा में भी बच्चों को दूध पिलाया गया.

इतिहास का सफर रथ यात्रा से महावीरी जुलूस तक

हर साल आषाढ़ शुक्ल द्वितीय को यहां उल्लास के साथ मनाया जाने वाला महावीर झंडोत्सव का इतिहास काफी पुराना है. इसका आधार विभिन्न पुराणों में मिलता है. इस आयोजन के अतीत में झांकने से यह पदमपुराण, नारद पुराण, ब्रह्मपुराण, स्कंद पुराण आदि में वर्णित कथाओं को जहां पुनर्जीवित व साकार करता है, वही इसका दिन प्रतिदिन बदलता स्वरूप भारतीय दर्शन के इस सत्य को उदघाटित करता है कि जग स्थिर है, जबकि जगत की वस्तुएं परिवर्तनशील है.

दबंगों ने अधिवक्ता के दरवाजे पर कूड़ा रखा 

मनियर थाना क्षेत्र के अंसना गांव निवासी महिला अधिवक्ता अफरोज परवीन ने उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर को अपने संगठन के माध्यम से तहसील दिवस पर मंगलवार को एक पत्र देकर अवगत कराया कि ईद के त्योहार पर लोग अपने घर के अगल-बगल साफ सफाई करते हैं, जिसमे ग्रामीणों का सहयोग भी रहता है. लेकिन कुछ मनबढ़ लोगों द्वारा त्योहार का ख्याल न करते हुए उनके दरवाजे के सामने कूड़ा का ढेर रख दिया गया है.

सिकंदरपुर में धूमधाम से निकला रथयात्रा जुलूस

ओडिशा के पूरी की तर्ज पर सिकन्दरपुर नगर में ऐतिहासिक रथयात्रा (महावीरी) जुलुस बुधवार को परंपरागत तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में निकाला गया. इस मौके पर हजारों लोगों ने भाग लिया. तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर के विभिन्न महावीरी अखाड़ों के अपने मोहल्लों से अलग-अलग निकले जुलुस परंपरागत मार्गों से गुजरते हुए देर शाम मुख्य बाजार स्थित जाल्पा चौक पहुंचे. इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने अस्त्र कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन कर भीड़ का भरपूर मनोरंजन किया, साथ ही भीड़ के जय महावीर के उद्घोष से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया.

बैरिया में फिर अधेड़ की हत्या, शव कुएं में मिला

बैरिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी श्याम बिहारी वर्मा (45) पुत्र दीनानाथ वर्मा की हत्या कर अज्ञात हत्यारों ने शव को एक कुएं में फेंक दिया. बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात खाना खाने के बाद श्याम बिहारी वर्मा गांव के बाहर सब्जी के खेत में सोने गए थे. बुधवार की सुबह जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और वे सगे-संबंधियों से पूछताछ करने निकले. अगल-बगल तथा रिश्तेदारों में जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो बेचैन परिजनों ने खेत के आसपास तलाश शुरू की. उनका शव बीवी टोला के पास स्थित प्याज कोल्ड स्टोरेज से नजदीक एक पुराने कुएं में उतराया मिला.

सिकंदरपुर में सड़क पर धान रोप जताया विरोध

सिकन्दरपुर बस स्टेशन रोड से थाने तक जाने वाली नहर मार्ग की जर्जर स्थित व जल निकासी न होने से हुए जलजमाव पर भाजपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा. वरिष्ठ नेता डॉ. उमेश चंद के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं, छात्रों, अध्यापकों और स्थानीय लोगों ने पानी और कीचड़ से लबालब सड़क पर धान रोपकर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.डॉ. उमेश चंद ने कहा कि सूबे की सरकार विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है. जबकि स्थिति यह है कि जर्जर सड़कें तथा जलनिकासी के अभाव में जलजमाव विकास के सारे दावे को खोखला साबित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर जलनिकासी का संकट वर्षों से है.

बलिया नगर और बैरिया के प्रभारी बनाए गए उपेंद्र तिवारी

भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी को बलिया नगर और बैरिया विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है. जिला कार्यालय पर हुई बैठक में पार्टी को मजबूत व गतिशील बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. श्री दुबे के मुताबिक मोदी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए और मिशन 2017 की कामयाबी के लिए जिला भाजपा इकाई कमर कस चुकी है. अब विरोधी पार्टियों के खिलाफ पार्टी मोर्चा खोलेगी.

जीराबस्ती की महिलाओं ने हाथों झाड़ू लेकर किया प्रदर्शन

BREAKING NEWS : बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती में तालाब की सफाई के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन. हाथों में झाड़ू लेकर महिलाएं हाई-वे पर दिखाई ताकत.

इलाहाबाद में छात्रनेताओं पर बमबारी से भड़के बलिया के छात्र

कुंवर सिंह पीजी कालेज के छात्रसंघ भवन में छात्रनेताओं की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें इलाहाबाद विवि में प्रवेश परीक्षा में हुए व्यापक धांधली को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे छात्रनेताओं पर अराजक तत्वों द्वारा बमबारी किए जाने की घटना की एक स्वर से निन्दा की गई. छात्रसंघ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भैया अमित सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से कुलपति कार्यालय पर सभा कर रहे छात्रनेताओं के ऊपर अचानक बमबारी होना लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है. इस घटना से छात्र समुदाय आहत है.

जब फरियादी बन कर पहुंचे विधायक जी

बिल्थरारोड तहसील दिवस पर बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर विधायक गोरख पासवान भी फरियादियों की कतार में खड़े हो गए. यह देख सीडीओ के. बालाजी ने ससम्मान विधायक को अपने बगल में बिठाया. विद्युत विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. तहसील दिवस पर कुल 222 आवेदन पत्र आए, जिसमें 32 का निस्तारण किया गया. विधायक पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट तहसील स्तरीय नगरीय नवीन विद्युत उपकेन्द्र की व्यवस्था डेढ़ माह से चरमरा गई है. करमौता 132 केबीए की पुरानी लाइन व तार से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जबकि नई लाइन आज तक चालू नहीं की गई.

शिक्षा की गुणवत्ता और हर व्यवस्था हो चाक-चौबंद : डॉ. राकेश सिंह

शिक्षा क्षेत्र नगरा के 35 स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने रसोई गैस उपलब्ध कराया. इस दौरान बीएसए ने रसोई गैस संचालन के बाबत शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिया. कहा कि रसोइयों को इसके लिए प्रशिक्षित कर दिया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. बीएसए ने शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्कूल की व्यवस्था को भी चाक-चौबंद बनाने का निर्देश दिया.

तीन महीने में विकास कार्य पूरे करने का अल्टीमेटम

विकास भवन के सभागार में मंगलवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों को चेतावनी दी कि विकास कार्य में बाधक अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए अकूत धन दिया है. इसके बावजूद समय से काम पूरा नहीं होगा, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर हाल में तीन महीने में काम पूरे किए जाए. उन्होंने गंगा पर बन रहे पुल का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक बड़ा काम है.

आत्मिक शुद्धि का पाक महीना है रमजान – नारद

रमजान के अंतिम चरण में कैबिनेट मंत्री नारद राय ने टाउन हॉल में मुस्लिम बंधुओं को इफ्तार पार्टी दिया. इसमें हिंदू व मुस्लिम वर्ग के लोग भारी संख्या में शामिल हुए. इस मौके पर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री राय ने कहा कि रमजान माह आत्म शुद्धि व बुराई को दूर करने का महीना है. इससे आत्मबल बढ़ता है. गंगा जमुनी तहजीब को कायम हमेशा भृगु मुनि की धरती ने रखा है. इसमें भारी संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया. नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से भी मुस्लिम यहां आए हुए थे.

निम्न वर्गीय कर्मचारियों को थमाया झुनझुना – अजय कुमार

उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों का जत्था मंगलवार को सिंचाई विभाग से केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली का पुतला लेकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचा. सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों से नाराज कर्मचारियों ने वित्तमंत्री के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी किया, बल्कि पुतला फूंककर विरोध-प्रदर्शन भी किया. इस दौरान पुलिस से हल्की नोंकझोंक भी हुई. महासंघ के जिलाध्याक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि वित्तमंत्री अरूण जेटली ने सातवें वेतन आयोग को हूबहू लागू करते हुए कर्मचारियों का शोषण करने के लिए रिपोर्ट जारी कर दिया है. इसीका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं.

घाघरा की खौफनाक लहरें लाल निशान छूने को बेताब

मंगलवार को अपराह्न जलस्तर 61.590 मीटर दर्ज किया गया, जो लाल निशान 64.010 मीटर से 2.420 मीटर कम है. सोमवार को घाघरा का जलस्तर 61.155 मीटर दर्ज किया गया था. यह केंद्रीय जल आयोग का आंकड़ा है. पांच दिन तक लगातार घटाव पर रही घाघरा नदी के जलस्तर में बहुत तेजी से वृद्धि शुरू हो गई है. इसी के साथ कई स्थानों पर कटान से उपजाऊ भूमि नदी में समाती जा रही है. घाघरा के जलस्तर में वृद्धि का क्रम देखकर तटवर्ती बाशिंदों के होश उड़ गए हैं. पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में 0.435 मीटर की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. करीब 60 डिसमिल ऊपजाऊ भूमि कटान की भेंट चढ़ चुकी है. उधर डुंहा स्थित बनखंडी नाथ मठ की सुरक्षा के लिए कुछ महीने पहले सुरक्षा कवच के ध्वस्त हो जाने से स्थानीय साधु-संतों की भी नींद हराम हो गई है.

बंगाली खां नहीं रहे

जिले के जाने माने कांग्रेस नेता अबुल हसन उर्फ बंगाली खां नहीं रहे. 66 साल की उम्र में हृदय गति रूक जाने के कारण उनका निधन हो गया. मंगलवार को जनाजे की नमाज के बाद सिकंदरपुर क्षेत्र के उनके पैतृक गांव बसारिकपुर के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

धर्मेंद्र यादव की शहादत को नारद ने किया सलाम

प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने मंगलवार को डूबा हर क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती 82 में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद धर्मेंद्र यादव के शहादत को सलाम किया. इस मौके पर राय ने कहा कि जो शहीद होते हैं, वह कभी मरते नहीं है. वे सदैव हमारे बीच रहते हैं.उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद दिया, जिन्होंने रक्षा मंत्री रहते हुए यह इंतजाम किया कि जब कभी भी सीमा पर या किसी मुठभेड़ में कोई जवान शहीद होता है तो उसके पार्थिव शरीर को उसकी परिजनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की होगी. तब से यह व्यवस्था देश में लागू है. अब किसी परिजन को अपने हृदय के टुकड़े के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है.

तीन सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षामित्रों ने दिया धरना

उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बलिया के तत्वावधान में शिक्षामित्रों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया. तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र बीएसए एवं डीएम को सौंपा गया. वक्ताओं ने मांग किया कि तृतीय बैच का समायोजन किया जाए. तृतीय बैच का अपूर्ण परीक्षाफल अविलंब घोषित किया जाए. अवधेश मानदेय बकाया 15 जुलाई तक किसी भी दशा में भुगतान किया जाए. चेताया कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो 16 जुलाई से डीएम कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा.

बलिया में सम्बद्ध 29 शिक्षकों को बीईओ ने किया रिलीव

शासन द्वारा परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की अस्थायी सम्बद्धता को समाप्त करने सम्बंधित शासनादेश के क्रम में बीएसए डॉ. राकेश सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में सोमवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल ने 29 शिक्षकों को रिलीव कर दिया. खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अस्थायी तौर पर सम्बद्ध अध्यापक तत्काल मूल विद्यालय पर पदभार ग्रहण कर लें. सोमवार को उन्होंने सोहांव शिक्षा क्षेत्र में 15, दुबहर व बेलहरी शिक्षा क्षेत्र में क्रमश: 07-07 शिक्षकों की सम्बद्धता समाप्त करते हुए रिलीव कर दिया.

छात्रों की माने तो बलिया में है जंगल राज

छात्र संघर्ष समिति के आह्वान पर नगर के विभिन्न कालेजों के छात्रों ने सोमवार को जिला प्रशासन का पुतला फूंका. बताते चले कि 16 जून को डीआरडीए कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियंता उमेश गुप्त के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में छात्र सड़क पर उतरे. इसके पूर्व छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से दोषी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी. छात्र नेताओं का कहना है कि अधिकारी की पिटाई के बाद भी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना इस बात को साबित करता है कि बलिया में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.

परिषदीय स्कूलों में खूब बंटा फल

मध्याह्न भोजन योजना के मेन्‍यू में हुए परिवर्तन के तहत सोमवार को पहली बार जनपद के समस्त परिषदीय स्कूल के बच्चों ने मौसमी फल का स्वाद लिया. शासन के निर्देश पर परिषदीय बच्चों को पूर्ण आहार उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से मध्याह्न भोजन योजना के मेन्‍यू में फेरबदल किया गया है. योजना को मूर्त रूप देने के लिए जनपद स्तरीय दर्जनों टीमें गठित की गयी थी. यह टीम सुबह 08 बजे से अपराह्न एक बजे तक स्कूलों का भ्रमण कर धरातलीय हकीकत से रूबरू होती रही. इसी क्रम में एक पंथ-दो काज की तर्ज पर बीएसए डॉ . राकेश सिंह ने आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का निरीक्षण भी कर डाला, जिसमें एक दर्जन से अधिक शिक्षक गैरहाजिर मिले.

अब तिवारी गांव में महिलाओं ने शराब के खिलाफ हल्ला बोला

पिछले एक महीने में बांसडीह रोड थाना क्षेत्र का तिवारी गांव जिले में चौथा ऐसा गांव है जहां की महिलाओं ने पूरे लाव लश्कर के साथ शराब के खिलाफ टूट पड़ी हैं. बीते 14 जून को फरसाटार गांव, 11 जून को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर गांव, 6 जून को सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में महिलाओं ने बवाल काटा था. सोमवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के तिवारी गांव में प्रधान चम्पा देवी की अगुवाई में महिलाओं ने शराब के अड्डे पर पहुंच कर जमकर बवाल काटा. इस दौरान भारी तादाद में उमड़ी महिलाओं ने न सिर्फ शराब के अड्डे को आग के हवाले कर दिया, बल्कि एक पलानी को भी आग लगा दी. लाठी डंडे के बल पर चारदीवारी को धराशायी कर दिया. इसके बाद भी गुब्बार ठंडा नहीं हुआ तो पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

राजकीय निर्माण निगम नहीं चाहता की पूरा हो कालेज का काम! 

शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा का निर्माणाधीन भवन तत्काल कम्पलीट करके लोकार्पित किया जाए. इसी उद्देश्य से सोमवार को मंगल पांडेय विचार मंच के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी बच्चालाल को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम जानबूझकर भवन निर्माण में विलंब कर रही है. विभाग कोई न कोई बहाना बना कर इस मामले को टालता जा रहा है, जबकि महिला महाविद्यालय की छात्राएं शहीद मंगल पांडेय स्मारक के एक कमरे में एक दशक से पढ़ने को मजबूर हैं.