सिकंदरपुर(बलिया)। भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर के गृह जनपद में प्रथम आगमन पर लोगों ने उन्हें सर आंखों पर बिठा लिया. बिल्थरारोड मार्ग से होते हुए ज्योंही उनका काफिला सिकंदरपुर चौराहे पर पहुंचा, पहले से ही ढोल नगाड़े बजाते हुए फूल माला लेकर खड़े कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखता ही बनता था. अपने स्वागत से अभिभूत सांसद अपने वाहन से नीचे उतर कर सादगी के साथ सबसे मिल सबका कुशल-क्षेम भी पूछे, वहींं अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जमीनी कार्यकर्ता को सम्मान देती है, और सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आज जनता की निगाहें सिर्फ भारतीय जनता पार्टी पर ही टिकी हुई है. जिसने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया. इस दौरान हरिभगवान चौबे, सिकंदरपुर नगर के चेयरमैन डॉ रविंदर वर्मा, अरविंद राय, डॉक्टर उमेश चंद, गणेश सोनी, अजय शर्मा, बृजमोहन राजभर, मुन्ना जी बर्नवाल आदि मौजूद रहे. वहींं खानचक में ग्राम प्रधान शकुंतला देवी के आवास पर भी सांसद का सम्मान किया गया. खानचक के ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया. इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अजय खरवार, फेंंकू प्रधान सहित सभी ग्रामवासी मौजूद रहे तथा अपने बीच सांसद को पाकर फूले नहीं समा रहे थे.