एनसीसी तिराहे पर बनेगा विद्युत सब स्टेशन

नगर में विद्युत व्यस्वस्था दुरूस्त करने के लिए प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने गुरुवार को एनसीसी तिराहा के समीप 33/11 केवी का सबस्टेशन बनवाने की घोषणा की. साथ ही मौके का निरीक्षण भी किया. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि दो सप्ताह के भीतर सब-स्टेशन का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. कहा कि जनपद में चरमराई विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए काफी दिनों से सब स्टेशन की आवश्यकता थी. इसका प्रस्ताव अब पारित हो गया है.

सपा शासन में ही बढ़ता है अवैध कब्जा – भाजपा

प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन और विकास का कार्य करने में भाजपा ही सक्षम है. यही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो प्रदेश में सुशासन दे सकती है. यह विचार है सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा के. वह पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार स्थानीय थाने के घेराव कार्यक्रम के दौरान भीड़ को संबोधित कर रहे थे.

अफसर जानते हैं, फिर भी नगवा में बीमारी बांटते हैं

अफसर जानते हैं, फिर भी नगवा के लोगों को आर्सेनिक युक्त पानी की सप्लाई होती है. यह खुलासा हुआ प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय के नगवा दौरे के दौरान. श्री राय ने बुधवार को शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय, नगवा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद श्री राय ने पत्रकारों को बताया कि महाविद्यालय का लोकार्पण अगले माह माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया जाएगा.

देख तमाशा रसड़ा का

हल्की सी बारिश ने ही आदर्श नगर पालिका के तथाकथित विकास की कलई खोल दी. इस साल बेहतर बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि जिले में शुरुआत वैसी नहीं रही है. फिर अगर बरसात ठीक ठाक हो गई तो नगर वासियो की फजीहत होनी तय है. वजह है नगर में जल निकासी की खस्ताहालत. पिछले कई सालों से दमदार बारिश न होने के चलते संकट इतना नहीं गहराया, मगर इस साल यहां के बाशिंदे आशंकित है.

यूपी के चुनावी बिसात पर भाजपा की ‘जात’

अमित शाह की माने तो यूपी के विकास में सबसे बड़े रोड़ा हैं सपा और बसपा. शाह ने मऊ की रैली व अति दलितों और अति पिछड़ों की महापंचायत में शनिवार को राहु-केतु करार दिया. इस मौके पर शाह ने कभी मुख्तार अंसारी के सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर की भारतीय समाज पार्टी से चुनावी गठबंधन की घोषणा की. साथ ही बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह विलय नहीं, सिर्फ गठबंधन है. जाहिर है भाजपा यूपी की चुनावी बिसात पर जात की गोटिया सेट करने में जुटी हुई है.

सिकंदरपुर में सड़क पर धान रोप जताया विरोध

सिकन्दरपुर बस स्टेशन रोड से थाने तक जाने वाली नहर मार्ग की जर्जर स्थित व जल निकासी न होने से हुए जलजमाव पर भाजपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा. वरिष्ठ नेता डॉ. उमेश चंद के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं, छात्रों, अध्यापकों और स्थानीय लोगों ने पानी और कीचड़ से लबालब सड़क पर धान रोपकर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.डॉ. उमेश चंद ने कहा कि सूबे की सरकार विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है. जबकि स्थिति यह है कि जर्जर सड़कें तथा जलनिकासी के अभाव में जलजमाव विकास के सारे दावे को खोखला साबित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर जलनिकासी का संकट वर्षों से है.

घाघरा की खौफनाक लहरें लाल निशान छूने को बेताब

मंगलवार को अपराह्न जलस्तर 61.590 मीटर दर्ज किया गया, जो लाल निशान 64.010 मीटर से 2.420 मीटर कम है. सोमवार को घाघरा का जलस्तर 61.155 मीटर दर्ज किया गया था. यह केंद्रीय जल आयोग का आंकड़ा है. पांच दिन तक लगातार घटाव पर रही घाघरा नदी के जलस्तर में बहुत तेजी से वृद्धि शुरू हो गई है. इसी के साथ कई स्थानों पर कटान से उपजाऊ भूमि नदी में समाती जा रही है. घाघरा के जलस्तर में वृद्धि का क्रम देखकर तटवर्ती बाशिंदों के होश उड़ गए हैं. पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में 0.435 मीटर की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. करीब 60 डिसमिल ऊपजाऊ भूमि कटान की भेंट चढ़ चुकी है. उधर डुंहा स्थित बनखंडी नाथ मठ की सुरक्षा के लिए कुछ महीने पहले सुरक्षा कवच के ध्वस्त हो जाने से स्थानीय साधु-संतों की भी नींद हराम हो गई है.

महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहे डॉ. श्रीराम चौधरी

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने शिक्षाविद् एवं मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीराम चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सरल, मृदुभाषी विद्वान, समाज चिंतक तथा महिला शिक्षा को बढ़ावा देने वाला पुरोधा बताया. उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि हम बेटे-बेटियों में कोई भेद नहीं करेंगे. उन्होंने बालिकाओं के विकास के लिए अखिलेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी चर्चा की.

विदेश राज्यमंत्री ने चीन को दिया क्लीन चिट

एनएसजी का सदस्य भारत के न बनने के पीछे चीन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि एनएसजी की बैठक बंद कमरे में होती है. इस दिशा में जो जानकारी आम आदमी के पास है, वह सही नहीं हो सकती. ऐसा मानना है विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह का. शुक्रवार को वे बलिया शहर स्थित डाक बंगले में मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने स्पष्ट किया की एनएसजी की बैठक में भारत के पक्ष विपक्ष में किसने क्या कहा, यह हमें भी जानकारी नहीं है. उन्होंने कई सवालों के जवाब में मोदी सरकार की विदेश नीति की खुलकर सराहना की.

अफसरों के बाद बाबुओं पर गाज गिरना तय

विकास भवन में एक साथ मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी, परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी जगत नारायण राय का तबादला शासन स्तर से अन्य जनपद के लिए किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. इन तबादलों को लोग 16 जून को जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के सहायक अभियंता उमेश चंद्र गुप्ता के साथ हुए हाईप्रोफाइल बवाल से जोड़ कर देख रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद लोग मानने लगे हैं कि इसके बाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के बाबुओं का तबादला तय है. मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी का तबादला भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर शासन ने कर दिया है.

स्वच्छता के 120 दूत करेंगे जिले का कायाकल्प

एक होटल में 5 दिनों तक तक चलें आवासीय कार्यशाला को समापन हो गया. प्रशिक्षण के माध्यम से 120 स्वच्छता दूतों की एक फौज तैयार कर ली गई है, जो जनपद के 17 विकासखंडों के 830 ग्राम पंचायतों में घर घर जाकर निजी शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेंगे. इसका उद्देश्य खुले में शौच से मुक्त ग्राम का निर्माण करना है. पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित इस कार्यशाला का समापन करते हुए जिला अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि शौचालय हर परिवार की प्राथमिकता में शामिल है. बलिया के लोग इसके प्रति काफी जागरूक हैं.

रिजवी समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया

सिकंदरपुर विधायक मु. रिजवी को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की सूचना पर विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में समर्थक विधायक प्रतिनिधि डॉ. मदन राय की अगुवाई में बस स्टेशन चौराहे पर जुटकर जमकर खुशियां बांटी. बस स्टेशन चौराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगाड़े बजाकर पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी. एक दूसरे का मुंह मीठाकर खुशियों का इजहार किया.

और थथम गया बलिया-बैरिया बांध

बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के पांच गांव की पचास हजार की आबादी तीन दिन से अंधेरे में है. आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को नेशनल हाईवे 31 (बलिया बैरिया बांध) पर जाम लगाकर तीन घंटे तक रफ्तार रोक दी. आला अफसरों के रात आठ बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाली के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. विकासखंड दुबहड़ के गांव सहोदरा, रामेपुर, जमुआ, सहरसपाली, गोपालपुर में बीते तीन दिन से विद्युत आपूर्ति ठप है.

स्वच्छ बलिया अभियान के लिए प्रशासन ने कसी कमर

स्वच्छ भारत अभियान को बलिया में पंख लगाने के लिए जिला प्रशासन ने योजना बना ली है. इसके लिए विकास भवन में एक सप्ताह से चल रहे साक्षात्कार के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस योजना में साक्षर भारत अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षा प्रेरकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाने वाली है.

चंद्रशेखर के कारण बना जेपी स्मारक

अद्भुत संकल्प, अटूट निष्ठा और अनवरत प्रयास का नतीजा है, जयप्रकाश नगर (जेपी की जन्मभूमि) में जेपी स्मारक. अकेले चंद्रशेखर के साहस और निष्ठा से ही जेपी की जन्मभूमि में अनूठा स्मारक बनाने का स्वप्न साकार हुआ है. वस्तुत: यह स्मारक असंभव कल्पना का साकार रूप है, जो घोर देहात के वाकिफ नहीं हैं, उन्हें बिना यहां का भूगोल जाने शायद इस कथन पर यकीन न हो. हिंदुस्तान की दो मशहूर नदियों गंगा और घाघरा के बीच बसा है सिताबदियारा. यहीं दोनों नदियों का संगम भी है.

लगा गोया जलजला आ गया

शहर कोतवाली क्षेत्र के माफी पिपरा गांव में मंगलवार को दोपहर बाद करीब दो ढाई बजे अचानक ज्यादातर घरों में 11000 वोल्ट का हाईटेंशन करेंट दौड़ने लगा. गांव में अफरा-तफरी मच गई. ज्यादातर ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल कर रोने चीखने चिल्लाने लगे. लगा गोया जलजला आ गया.