महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहे डॉ. श्रीराम चौधरी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने शिक्षाविद् एवं मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीराम चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सरल, मृदुभाषी विद्वान, समाज चिंतक तथा महिला शिक्षा को बढ़ावा देने वाला पुरोधा बताया. उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि हम बेटे-बेटियों में कोई भेद नहीं करेंगे. उन्होंने बालिकाओं के विकास के लिए अखिलेश सरकार  द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी चर्चा की.

स्मृति दिवस के रूप में मनाई गई चौधरी की पुण्यतिथि
सतीश चंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा एवं शिक्षालय के विकास के लिए डॉ. श्रीराम चौधरी समर्पित थे. समाजवादी पार्टी के नेता परमात्मानंद पांडेय ने बनवारीलाल पांडेय बालिका विद्यालय की स्थापना में किए गए उनके योगदान की चर्चा की. मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने उनकी शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों का उल्लेख किया. शिक्षाविद डॉ. देवनाथ चतुर्वेदी, बनारसी प्रसाद, नगवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार पाठक, पत्रकार रणजीत सिंह, समाज चिंतक विद्यार्थी बीडीसी सदस्य शिवनाथ यादव, उपाध्याय संतोष कुमार पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज मंगल यादव, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अवध बिहारी चौबे, डॉ. साधना, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष चंदन यादव आदि ने चौधरी के स्मृतियों को प्रणाम किया. राजेंद्र यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि  ऐसी विभूतियां यदा कदा पैदा होती हैं.

गरीब महिलाओं को दी गई साड़ियां
पुण्यतिथि के मौके पर डॉ. श्रीराम चौधरी के पुत्र एवं रघुपति आदर्श संस्कृत इंटर कॉलेज बंधूचक नगवा के प्रबंधक डॉ. हरेंद्र नाथ यादव ने गरीब महिलाओं के बीच साड़ी व अन्य वस्त्रों का वितरण किया. इस मौके पर डॉ. चौधरी की बड़ी वधु नीलू चौधरी ने विशिष्ट अतिथि डॉ. साधना संकल्प को अंग वस्त्रम् से सम्मानित किया. डॉ. हरेंद्र नाथ यादव ने सपा के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, राजेंद्र चौधरी ने डॉ. नाथ चतुर्वेदी व डॉ. जनार्दन राय को अंग वस्त्रम् ओढ़ा कर सम्मानित किया. गोष्ठी का संचालन योगेंद्र यादव ने किया.