लापरवाह शिक्षकों पर गिर रही बीएसए की गाज

बुधवार को परिषदीय स्कूलों के साथ ही कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की क्रॉस चेकिंग की गई. इस दौरान गठित टीमों ने 86 स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें 32 शिक्षक-कर्मचारी अनुपस्थित मिले. बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. बीएसए ने बताया कि क्रॉस चेकिंग का सिलसिला जारी रहेगा. कहा कि शिक्षक समय का ध्यान रखते हुए विद्यालय में शैक्षिक माहौल बनायें. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के लिए अभिभावकों से सम्पर्क करे. नामांकित बच्चे स्कूल नहीं आ रहे है, तो उसका कारण जाने और निराकरण कर उपस्थिति सुनिश्चित करायें.

स्कार्पियों ने अधेड़ की व पिकअप ने बुजुर्ग की ली जान

बुधवार की शाम चार बजे के करीब उभावं थाना क्षेत्र के जमुई-बेल्थरारोड राजमार्ग पर तेज रफ्तार स्कार्पियों ने एक अधेड़ को रौंद दिया. बताया जाता है कि स्कार्पियो बेल्थरारोड से नगरा की तरफ जा रही थी. इस हादसे में तीरन निवासी सुरेश प्रसाद (48) पुत्र केदार ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नेशनल हाईवे जाम करने के बाद जागा नगर पालिका प्रशासन

नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा नगर क्षेत्र में कराए जा रहे घटिया निर्माण कार्यों तथा जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के खिलाफ छात्र नेता विकास पांडेय उर्फ लाला का भृगु आश्रम स्थित शास्त्री पार्क में बेमियादी अनशन बुधवार को चौथे दिन भी जारी रहा. किसी अधिकारी के द्वारा अनशन का संज्ञान नहीं लेने पर लाला के समर्थकों ने एनएच को जाम करने का निर्णय लिया.

मिट्टी तेल का थोक व फुटकर मूल्य निर्धारित

जिलाधिकारी ने बैतालपुर डिपो से आमद किये गए मिट्टी तेल का थोक एवं फुटकर विक्रय मूल्य निर्धारित कर दिया है. जिला पूर्ति अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि चौबेपुर (फेफना) में मिट्टी तेल का थोक मूल्य प्रति लीटर 15.44 रुपये, शहरी क्षेत्र में फुटकर मूल्य प्रति लीटर 16.50 रुपये है.

कोदई ब्रह्म बाबा स्थान पर मिली लाश 

बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सावरू बांध नाले के पास कोदई ब्रह्म बाबा स्थान पर एक अज्ञात का व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर दुबहड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. ओखा रॉकी ग्राम प्रधान सुनील कुमार सिंह, बीडीसी सदस्य सतीश कुमार यादव तथा अन्य की उपस्थिति में पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया शहर भेज दिया गया.

द्वाबा के भाजपाई पुलिस के खिलाफ हल्ला बोलेंगे

जिले में कानून व्यवस्था को चिंता अब भाजपाइयों को सालने लगी है. वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह के हवाले से यह सूचना मिली है बढ़ते अपराध के खिलाफ 14 जुलाई बैरिया, 15 को दोकटी और 16 को हल्दी थाने का घेराव भाजपा कार्यकर्ता करेंगे. श्री सिंह का दावा है कि पूरे द्वाबा में अपराधियों का बोलबाला है. आम आदमी दहशत में है और व्यापारी लाचार. पुलिस की नाकामी का आखिर इससे बड़ा नजीर और क्या हो सकता है.

घाघरा की खौफनाक लहरें लाल निशान छूने को बेताब

मंगलवार को अपराह्न जलस्तर 61.590 मीटर दर्ज किया गया, जो लाल निशान 64.010 मीटर से 2.420 मीटर कम है. सोमवार को घाघरा का जलस्तर 61.155 मीटर दर्ज किया गया था. यह केंद्रीय जल आयोग का आंकड़ा है. पांच दिन तक लगातार घटाव पर रही घाघरा नदी के जलस्तर में बहुत तेजी से वृद्धि शुरू हो गई है. इसी के साथ कई स्थानों पर कटान से उपजाऊ भूमि नदी में समाती जा रही है. घाघरा के जलस्तर में वृद्धि का क्रम देखकर तटवर्ती बाशिंदों के होश उड़ गए हैं. पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में 0.435 मीटर की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. करीब 60 डिसमिल ऊपजाऊ भूमि कटान की भेंट चढ़ चुकी है. उधर डुंहा स्थित बनखंडी नाथ मठ की सुरक्षा के लिए कुछ महीने पहले सुरक्षा कवच के ध्वस्त हो जाने से स्थानीय साधु-संतों की भी नींद हराम हो गई है.

परिषदीय स्कूलों में खूब बंटा फल

मध्याह्न भोजन योजना के मेन्‍यू में हुए परिवर्तन के तहत सोमवार को पहली बार जनपद के समस्त परिषदीय स्कूल के बच्चों ने मौसमी फल का स्वाद लिया. शासन के निर्देश पर परिषदीय बच्चों को पूर्ण आहार उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से मध्याह्न भोजन योजना के मेन्‍यू में फेरबदल किया गया है. योजना को मूर्त रूप देने के लिए जनपद स्तरीय दर्जनों टीमें गठित की गयी थी. यह टीम सुबह 08 बजे से अपराह्न एक बजे तक स्कूलों का भ्रमण कर धरातलीय हकीकत से रूबरू होती रही. इसी क्रम में एक पंथ-दो काज की तर्ज पर बीएसए डॉ . राकेश सिंह ने आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का निरीक्षण भी कर डाला, जिसमें एक दर्जन से अधिक शिक्षक गैरहाजिर मिले.

जांच में बंद मिले चार स्कूल, 44 शिक्षक गैरहाजिर

ग्रीष्मावकाश के बाद शनिवार को परिषदीय स्कूलों का ताला खुलते ही अध्यापकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व गुणवत्तायुक्त शिक्षा व्यवस्था जांचने निकली टीमों ने काफी सघनता से पड़ताल की. कुल 217 स्कूलों के निरीक्षण में जहां 44 शिक्षक अनुपस्थित मिले, वहीं चार स्कूलों पर ताला लटका हुआ मिला. बगैर सूचना अनुपस्थिति मिले इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने दिया है.

शिक्षा अधिकारियों ने दिखाई मुस्तैदी

ग्रीष्मावकाश के बाद 2 जुलाई को पहले दिन विद्यालय खुलने पर बेसिक शिक्षा महकमे के आला अफसरों ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसकी तैयारी पहले से ही कर ली थी. उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण करने के लिए शिक्षा क्षेत्रों को बदल दिया था. शनिवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारी समन्वयक अपने-अपने चिन्हित क्षेत्रों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया.

बहादुरपुर में करेंट से युवती की मौत, मां गंभीर

कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में गुरुवार की सुबह हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से पूजा तिवारी (22) पुत्री प्रेम तिवारी निवासी सुरेमनपुर थाना बैरिया की मौके पर ही मौत हो गई. उसे बचाने के प्रयास में उसकी मां आशा देवी (47) भी करेंट की चपेट में आकर झुलस गई.

स्वच्छता के 120 दूत करेंगे जिले का कायाकल्प

एक होटल में 5 दिनों तक तक चलें आवासीय कार्यशाला को समापन हो गया. प्रशिक्षण के माध्यम से 120 स्वच्छता दूतों की एक फौज तैयार कर ली गई है, जो जनपद के 17 विकासखंडों के 830 ग्राम पंचायतों में घर घर जाकर निजी शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेंगे. इसका उद्देश्य खुले में शौच से मुक्त ग्राम का निर्माण करना है. पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित इस कार्यशाला का समापन करते हुए जिला अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि शौचालय हर परिवार की प्राथमिकता में शामिल है. बलिया के लोग इसके प्रति काफी जागरूक हैं.

अधेड़ का शव मिलने से हड़कम्प

बैरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के बाहर छठी मइया स्थान के पास गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी फैल गई पुलिस के पहुंचने पर उस शव की शिनाख्त 50 वर्षीय भोलानाथ नट निवासी बिशनपुरा के रूप में की गई. गांव वालों ने गुरुवार की सुबह उसका शव बकुल्हा मार्ग पर देखा. ग्रामीणों ने ही इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रिटायर्ड फौजी के एक लाख उड़ाए

बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज तिराहे के पास जाम में रिटायर्ड फौजी की बाइक की डिग्गी से किसी शातिर ने एक लाख रुपये उड़ा दिया. पीड़ित फौजी ने स्थानीय थाने इस बाबत तहरीर दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. दोकटी थाना क्षेत्र के लच्छू टोला निवासी राजेश्वर यादव रिटायर्ड फौजी है. बृहस्पतिवार को वे बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रानीगंज बाजार में लगे जाम में वे फंस गए. इस बीच किसी शातिर ने उनकी डिग्गी से एक लाख रुपये उड़ा दिया.

स्वच्छ बलिया अभियान के लिए प्रशासन ने कसी कमर

स्वच्छ भारत अभियान को बलिया में पंख लगाने के लिए जिला प्रशासन ने योजना बना ली है. इसके लिए विकास भवन में एक सप्ताह से चल रहे साक्षात्कार के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस योजना में साक्षर भारत अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षा प्रेरकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाने वाली है.

सयुस प्रदेश सचिव को जान से मारने की धमकी

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव राधेश्याम यादव के गांव लछुमन छपरा में कुछ अराजक तत्वों ने जगह-जगह पोस्टर लगा रखा है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. पोस्टर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रचार-प्रसार करने से मना किया गया है.

हल्दी सहतवार रोड के भी दिन फिरे, निर्माण कार्य तेज

कहते हैं घुरे के भी दिन फिरते हैं. इस बात की तस्दीक कर रहा बलिया जिले का हल्दी सहतवार मार्ग. बरसो बाद प्रशासन को इस पर दया आई. बलिया, बैरिया और बांसडीह सरीखे तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों के बार्डर पर पर दर्जनों गांवों को बरसों बाद सड़क की सौगात मिली है. इन गांवों को एनएच 31 से जोड़ने वाले हल्दी-सहतवार मार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बरसात से पहले सड़क पर गिट्टी बिछाने का काम पूरा हो जाएगा, जिससे कीचड़ से राहत मिलेगी.