रसड़ा में तहसील दिवस पर गूंजी कोटेदारों की करतूतें

तहसील पर आयोजित जनता दिवस नवागत जिलाधिकारी गोविन्द एस राजू की अध्यक्षता की सम्पन्न हुई. जिलाधिकारी की सूचना पर सुबह से फरियादियों की लम्बी कतारें लगी रही.

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा

सन 1938 में आयोजित इस अधिवेशन के पश्चात तो देश की गली-गली, कोने-कोने में प्रभात फेरियों में जन-जन के कंठों से यह गीत गूंजने लगा. सोमवार को सिकंदरपुर समेत पूरे जिले में उसी तेवर और मिजाज के साथ यह गीत फिर गूंजा.

बाबू राम होंगे एसडीएम बलिया और मनीष कुमार नाहर गाजीपुर

एक अरसे बाद शनिवार देर रात 109 पीसीएस अफसरों का उत्तर प्रदेश में तबादला कर दिया गया. बाबू राम एसडीएम बलिया और मनीष कुमार नाहर को एसडीएम गाजीपुर बनाया गया है, वहीं संगम लाल यादव-एसडीएम फिरोजाबाद, शैलेन्द्र कुमार सिंह-एसडीएम बलरामपुर, जयचंद्र पांडे-एसडीएम कुशीनगर, रामकेश यादव-एसडीएम देवरिया, चंद्रभानु सिंह-एसडीएम गाजियाबाद बनाए गए है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा अब 10 अगस्त तक

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 10 अगस्त, 2016 तक कर दी गयी है. यह जानकारी उप कृषि निदेशक टीपी साही ने दी है. उन्होंने किसान भाइयों से उक्त योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है.

विकलांगों के लिए निर्मया स्वास्थ्य बीमा योजना

जिला विकलांग जन विकास अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि नेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित निर्मया स्वास्थ्य बीमा योजना में एक लाख रुपये की वार्षिक स्वास्थ्य बीमा सेवा उपलब्ध करायी जाती है.

बैरिया में विकलांग चिन्हांकन शिविर 18 को

विकलांग विभाग की ओर से कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर विकास खण्ड बैरिया के प्रांगण में 18 जुलाई को आयोजित किया गया है. विकलांग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि इच्छुक विकलांग जन अपना विकलांगता प्रदर्शित फोटोग्राफ, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपये तथा शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपये तक), चिकित्सकीय प्रमाण पत्र के साथ पूर्वाह्न 10 बजे उपस्थित होकर अपना चिन्हांकन करा लें.

जब फरियादी बन कर पहुंचे विधायक जी

बिल्थरारोड तहसील दिवस पर बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर विधायक गोरख पासवान भी फरियादियों की कतार में खड़े हो गए. यह देख सीडीओ के. बालाजी ने ससम्मान विधायक को अपने बगल में बिठाया. विद्युत विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. तहसील दिवस पर कुल 222 आवेदन पत्र आए, जिसमें 32 का निस्तारण किया गया. विधायक पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट तहसील स्तरीय नगरीय नवीन विद्युत उपकेन्द्र की व्यवस्था डेढ़ माह से चरमरा गई है. करमौता 132 केबीए की पुरानी लाइन व तार से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जबकि नई लाइन आज तक चालू नहीं की गई.

बेकाबू डीसीएम ने ली दो की जान

बृहस्पतिवार की दोपहर फेफना थाना क्षेत्र में तीखा गांव स्थित राजू ढाबा के समीप बक्सर से बलिया की तरफ आ रही जीप डीसीएम से टकरा गई. इस हादसे में जीप चालक की तो ठौर मौत हो गई. इस जीप में लगभग दस लोग सवार थे. इनमें से एक युवती समेत कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोग घायलों को लेकर जिला अस्पताल रवाना हुए, लेकिन युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.