विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा

सिकन्दरपुर (बलिया) । हरिपुरा के ऐतिहासिक कांग्रेस अधिवेशन के अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने ध्वजारोहण किया था. तिरंगे ध्वज के सम्मान में खड़े लगभग पांच हज़ार लोग श्रद्धा-विभोर होकर झंडागीत ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा’ समवेत स्वर में गा उठे थे. वह प्रथम अधिवेशन था जिसमें झंडा-गीत गाया गया था. देश के सभी महत्त्वपूर्ण नेतागण इस समारोह में उपस्थित थे. सन 1938 में आयोजित इस अधिवेशन के पश्चात तो देश की गली-गली, कोने-कोने में प्रभात फेरियों में जन-जन के कंठों से यह गीत गूंजने लगा. सोमवार को सिकंदरपुर समेत पूरे जिले में उसी तेवर और मिजाज के साथ यह गीत फिर गूंजा.

पूर्व विधायक भगवान पाठक ने झंडा फहराने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. (सभी तसवीरें – संतोष शर्मा)
पूर्व विधायक भगवान पाठक ने झंडा फहराने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. (सभी तसवीरें – संतोष शर्मा)

bhagwan1 bhagwan2

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी इंटर कॉलेज में प्रबंधक अरविंद कुमार राय, गंगोत्री देवी इंटर कालेज में प्रबंधक डॉ. नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, सनराइज पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,  इनक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल जेपी तिवारी, दारुल उलूम सरकारे आसी में विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, हजरत आसी जूनियर हाई स्कूल में परवेज इकबाल अंसारी एडवोकेट, चतुर्भुज नाथ इंटर कालेज में पूर्व प्रमुख जय प्रकाश चौधरी, नूरजहां गर्ल्स इंटर कालेज में प्रबंधक शेख अहमद अली संजय भाई, थानs पर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार शुक्ला, आदर्श इंटर कॉलेज सीवानकला में प्रधानाचार्य सुबाष कुशवाहा, एलएन नेशनल स्कूल सीवानकला में प्रबंधक नियाज अहमद, देवी सावित्री कन्या इंटर कॉलेज डकिनगंज में प्रबंधक सावित्री देवी,  राष्ट्रीय इंटर कॉलेज संदवापुर में प्रधानाचार्य भानु प्रताप तिवारी, संत अनंत दास शिक्षण संस्थान एकईल में प्रबंधक डॉ. फुलेश्वर वर्मा, बसंती देवी कन्या  इंटर कॉलेज रुद्रवार में प्रबंधक अमरेश कुमार श्रीवास्तव, स्तूरना देवी शिव पूजन राय बालिका इंटर कॉलेज सीसोटार में पूर्व विधायक भगवान पाठक, कृपा जल पब्लिक स्कूल सिकंदरपुर में प्रबंधक लाल बचन यादव, एमएचयू शिक्षण संस्थान उदय नगर में प्रबंधक रवि राय, एमएचएम मेमोरियल स्कूल पंदह में प्रबंधक चंद्रजीत प्रसाद, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बाछापार में प्रबंधक दीनानाथ राय, अमरनाथ आदर्श इंटर कॉलेज खेजुरी में प्रबंधक भारतेंदु चौबे, जूनियर हाईस्कूल सिकंदरपुर में प्रधानाध्यापक जहीर आलम अंसारी, एलपीएस इंस्टीट्यूट सिकन्दरपुर में एसके शर्मा,  पीडी इंटर कॉलेज में प्रबंधक डॉ. उमेश प्रसाद, विश्वकर्मा महासभा कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष ललन शर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय नवानगर पर  वरिष्ठ नेता हरिशंकर सिंह, पूर्वांचल बैंक शाखा सिकन्दरपुर पर शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, मदरसा बदरुल ओलूम में प्रबंधक शाहिद अली, उपनिबंधक कार्यालय पर विजय प्रकाश सिंह, तहसील कार्यालय पर एसडीएम अनिल कुमार चतुर्वेदी,  सेंट्रल बैंक के समीप समाज सेवी सुबहान अल्लाह, जूनियर हाई स्कूल कस्मापुर में प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश यादव ने ध्वजारोहण किया.