विकलांगों के लिए निर्मया स्वास्थ्य बीमा योजना

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। जिला विकलांग जन विकास अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि नेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित निर्मया स्वास्थ्य बीमा योजना में एक लाख रुपये की वार्षिक स्वास्थ्य बीमा सेवा उपलब्ध करायी जाती है. उक्त योजना में आवेदन के लिए जिन लाभार्थियों की पारिवारिक मासिक आय रुपये 15000 तक है, उन्हें आवेदन शुल्क रुपये 250 तथा जिनकी पारिवारिक मासिक आय रुपये 15000 प्रति माह से अधिक है, उन्हें रुपये 500 वार्षिक आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

आनलाइन भी किया जा सकता है आवेदन

आवेदन शुल्क राष्ट्रीय न्यास की पंजीकृत संस्था के पास जमा करने की व्यवस्था है तथा संस्था आनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क राष्ट्रीय न्यास को जमा करेगी. विकलांग जन चेतना संस्था सेक्टर-सी-अलीगंज, लखनऊ, जो कि राष्ट्रीय न्यास का राज्य नोडल एजेन्सी केन्द्र है, आनलाइन आवेदन भेज सकते है।

विकलांग दिवस पर पुरस्कार के लिए करें आवेदन
विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर वर्ष 2016 के लिए पुरस्कार/सम्मान के लिए आवेदन पत्र भरकर जिला विकलांग जन विकास अधिकारी के कार्यालय, विकास भवन में जमा करना होगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित रूप पत्र में भरकर तत्काल जमा करें. जिला विकलांग जन विकास अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि जिस क्षेत्रों में पुरस्कार/सम्मान दिया जायेगा, वह इस प्रकार है. सर्वश्रेष्ठ विकलांग कर्मचारियों / स्वनियोजित, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं तथा प्लेसमेण्ट अधिकारी या एजेन्सी, विकलांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा संस्था, प्रेरणास्रोत, विकलांग व्यक्तियों के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ अनुप्रयुक्त अनुसंधान या नव प्रवर्तन या उत्पाद विकास, विकलांग व्यक्तियों के लिए बाधामुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए, पुनर्वास सेवायें प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिले के लिए, राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम की सर्वश्रेष्ठ राज्य चैनेलाइजिंग एजेन्सी, सृजनशील वयस्क विकलांग व्यक्तियों, उत्कृष्ट सृजनशील विकलांग बच्चे, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, विकलांग सर्वश्रेष्ठ सुगम्य बेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ विकलांग खिलाड़ी शामिल है.