सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सोमवार को प्रयागराज के करछना विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित किया. करछना के प्रयाग इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बेदौ गांव में इस बैठक का आयोजन भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल दल राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी (पी) की तरफ से किया गया था.
इस बैठक में ओम प्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाएं और उन्हें अपने हक के लिए आवाज उठाने को प्रेरित करें. राजभर ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और भागीदारी संकल्प मोर्चा ही हैं जो गरीब जनता के साथ हमेशा खड़ा है और उनकी आवाज उठा रहा है.
राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प राज्य में बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है और आने वाले दिनों में जो चुनाव होंगे उनसे सभी को इस मोर्चे की ताकत का पता चल जाएगा.