साइकिल की सवारी कर डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बलिया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही, पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, एएसपी संजय कुमार के साथ इस रैली में कुल 60 कर्मचारियों, अधिकारियों ने प्रतिभाग किया.
स्टेडियम की खिलाड़ी अंकिता यादव ने इस रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. अधिकारियों ने पूरे नगर में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकतन्त्र के पर्व में मतदान के महत्व का संदेश दिया गया.
सोमवार को हुई यह साइकिल रैली स्टेडियम से कुंवर सिंह, टीडी कॉलेज चौराहा होते हुए ओवरब्रिज, धर्मशाला, चौक, हनुमान गढ़ी मंदिर, माल गोदाम रोड, स्टेशन रोड, चित्तू पांडे चौराहे होते हुए ओवरब्रिज से वापस स्टेडियम तक आयी. जिला क्रीड़ाधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा, उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, सह डीआईओएस अतुल तिवारी, धर्मेन्द्र पाण्डेय, मयंक उपाध्याय व अनूप, नीरज राय ने भी इसमें सक्रिय भूमिका निभायी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’