बलिया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नारद राय 01 अक्टूबर को जिले में आ जाएंगे. अगले दिन 02 अक्टूबर को 10 बजे जनता दर्शन में भाग लेने के बाद दोपहर 01:30 बजे मंत्री जियाउद्दीन रिजवी को मंत्री बनाये जाने के बाद आयोजित विशाल जनसभा/स्वागत समारोह कार्यक्रम में भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें – धनीपुर से हल्दी तक मजबूत होगा रिंग बंधा – नारद राय
इसी क्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी 02 अक्टूबर को जिले में आ रहे हैं. वे कृषक एक्सप्रेस से बेल्थरारोड आएंगे. दोपहर 02 बजे सिकंदरपुर चौराहे पर जनसभा करने के बाद मिल्की में भीष्म यादव के आवास पर प्रेसवार्ता करेंगे. 03 अक्टूबर को 11 बजे बहेरी, 12 बजे मुड़ाडीह, 02 बजे खेजुरी, 03 बजे खड़सरा, 04 बजे हरपुर में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद 06 बजे जिगिरसड़ में जनसभा में भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें – शनिचरा बाबा के पूजन में शामिल हुए नारद राय
04 अक्टूबर को हनुमानगंज में साढ़े 11 बजे तथा सपा कार्यालय पर 12 बजे सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोहपर 02 बजे विशुनीपुर, 02:30 बजे बहेरी, 03 बजे दिमागी चट्टी बहेरी में भेंट करने के बाद जननायक चन्द्रशेखर सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक व प्रेसवार्ता करेंगे. मंत्री 05 व 06 अक्टूबर को भी सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे.
इसे भी पढ़ें – महिलाओं के उत्थान के लिए सपा कटिवद्ध – रिजवी