
दुबहर : शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम और श्रद्धा से मनाया गया.
क्षेत्र के हजारों महिला एवं पुरुषों ने कतारबद्ध हो बाबा के ऊपर जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी.बाबा हरिहरनाथ सेवा समिति की ओर से अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
कीर्तन गायक संतोष शर्मा एवं बलवंत सिंह के नेतृत्व में कलाकारों ने विभिन्न धुनों पर कीर्तन कर लोगों को खूब आनंदित किया.
इस मौके पर जनार्दन पाठक, मंदिर समिति के संरक्षक पृथ्वीनाथ पाठक, लालजी सिंह, मुरारी दुबे, दयानंद यादव, राजू मिश्र, अमित मिश्र, शिक्षक गणेशजी सिंह, पंकज कुमार गुप्त सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.