रेवती (बलिया)। सोमवार को क्षेत्र के कुआं पीपर स्थित जेएस मेमोरियल स्कूल में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अवधेश सिंह ने छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय परिवार सहित उपस्थित लोगों को पौधरोपण की महत्ता को समझाते हुए कहा कि यह पुनीत कार्य है.
पौधे से पर्यावरण संतुलित होता है. आज के परिवेश में जो पेड़ पौधे किसी भी तरह खत्म हो रहे हैं. उनके अनुपात में पौधरोपण नहीं हो पा रहा है. ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि वर्ष में कम से कम पांच पौधे हम जरूर लगाएं तथा उसकी समुचित देखभाल करें. इससे हमारे पर्यावरण को बल मिलेगा. इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूनम सिंह, गिरीश मिश्र, अन्नू सिंह, राजकुमार सिंह, अभिषेक ओझा, प्रतीक गुप्ता, अंजलि दुबे, शब्या श्रीवास्तव, राधा गुप्ता, रमा सिंह, अर्चना जी, बब्बन वर्मा, प्रदीप पाण्डेय, अंजू वर्मा इत्यादि लोग रहे.