बलिया। कोतवाली पुलिस ने 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म व अश्लील वीडियो बनाने के मामले में सोमवार की रात रिपोर्ट दर्ज कर लिया. युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामले में बिहार के चंपारण के रघुनाथपुर निवासी मो.कैफ को गिरफ्तार कर लिया है.
युवती ने तहरीर में आरोप लगाया कि वह घर से बाहर रहकर पढ़ती थी. इस दौरान वहीं अन्य जनपद के एक युवक से उसका संबंध हो गया. बाद में उसने युवती को झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. इस आधार पर वह लगातार ब्लैकमेल करता रहा. इसको लेकर उसने कई दिनों तक बंधक भी बनाए रखा. बाद में किसी तरह वहां से मुक्त होने के बाद अपने घर पहुंची और पूरी बात परिजनों को बताई.
महिला संग छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज
फेफना थाना क्षेत्र के वैना में शौच के लिए जा रही महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. महिला ने तहरीर में बताया है कि वह शौच को जा रही थी, तभी वैना के ही सतीश सिंह ने बीच मे रोककर छेड़खानी की कोशिश की. इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए और विरोध करने पर मारा पीटा. फेफना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.