सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने विश्व जनसंख्या दिवस पर दिखाया अपने हुनर का जादू

World Population Day 2020

बांसडीह/बलिया से रविशंकर पांडेय

विश्व जनसंख्या दिवस पर बांसडीह क्षेत्र के सैंड आर्टिस्ट राजा गांव खरौनी निवासी रूपेश कुमार सिंह ने यह सैंड आर्ट जनसंख्या विस्फोट पर बनाई है. इसमें एक तरफ ग्लोब में दुनिया भर के लोगों से भरी पड़ी है. वहीं दूसरी तरफ एक तराजू पर तौलते हुए जनसंख्या विस्फोट से हमारी पृथ्वी पर मानव की संख्या काफी तेज गति से बढ़ती जा रही है. अर्थात बढ़ती आबादी के कारण पृथ्वी को हल्का दिखाया दिखाया गया है.

उसके नीचे एक वृक्ष में पत्तों की तरह आबादी को दर्शाते हुए रेड क्रॉस किया गया है. रूपेश सिंह ने बताया कि यह जनसंख्या विस्फोट को काबू में रखना हमारे अगले जनरेशन के लिए हितकारी होगा. हमे बढ़ती आबादी के कारण एक समान व्यवस्थाएं सभी को मिलने में काफी समस्याएं आएंगी. अतः हम बढ़ती आबादी को हम दो हमारे दो के सरकार के नीतियों के साथ चले तो राष्ट्र हित के काफी बड़ा योगदान माना जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’