खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रिले रैली

Khelo India University Games Torch Relay Rally

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रिले रैली

बलिया. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रिले रैली के सफल आयोजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश सिंह के निर्देशानुसार आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

Khelo India University Games Torch Relay Rally

प्रातः काल 6:00 स्टेडियम से जिलाधिकारी बलिया रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने जैसे ही मशाल रिले रैली जुलूस को हरी झंडी दिखाये रामरति बालिका विद्यामंदिर रामपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा सिंह की नेतृत्व में घोष नायक शुभ्रा सिंह के निर्देशन में छात्राओं को ब्रास बैंड बजाते हुए जयघोष करते हुए सबसे अगली पंक्ति में कदम से कदम मिलाते हुए वातावरण में जोश भर दिया.

उसके ठीक पीछे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया की गाइड एवं स्काउट ने जिला स्काउटर प्रतिनिधि डॉ इफ्तखार खान , जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह, नाफिल अख्तर आजाद, अनन्या पांडेय,सरिता के नेतृत्व में गगनगिरी नारे लगाते हुए चल रहे थे.

स्काउट गाइड के पीछे एनसीसी के कैडेट एवं भारी संख्या में पुलिस बल कदम से कदम मिलाते हुए चौक शहीद पार्क तक गएऔर फिर शहीद पार्क से वापस गंगा बहुउद्देशीय सभागार में सभा में विसर्जित हो गया. इस अवसर पर अतुल तिवारी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, प्रमोद श्रीवास्तव, कुमार ब्रजेश, प्रियंका सिंह, अभिलाषा सिंह उपस्थित थे .
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’