बलिया के कराटे खिलाड़ी युवराज ने जीता सिल्वर मेडल

  • जबलपुर के रानीताल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम कराटे हुई थी प्रतियोगिता

बलिया : बलिया के कराटे खिलाड़ी युवराज सिंह यादव ने 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम कराटे प्रतियोगिता के फाइनल में रजत पदक जीता. जबलपुर (मध्य प्रदेश) के रानीताल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम कराटे प्रतियोगिता आयोजित हुई थी.

युवराज सिंह यादव को अंडर 19 आयु वर्ग के 50-54 किलोग्राम भार-वर्ग के फाइनल में मध्यप्रदेश से मात्र 3-6 अंकों के अंतर से रजत पदक से संतोष करना पड़ा. युवराज के कोच सुमित झा ने बताया कि गेम के शुरुआती दौर में विद्या भारती को 0-6 से,बंगाल को 2-8 से और हरियाणा को 4-7 से हरा कर अपनी स्थिति मजबूत की.

कराटे स्कूल गेम में राष्ट्रीय स्तर पर बलिया की पहली बार पदक जीतने पर वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक बाल कृष्ण मूर्ति ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि युवराज ने रजत पदक जीत कर जनपद को गौरवान्वित किया है.

इस उपलब्धि पर डा.सुमित सिन्हा, आरिफ़ हुसैन, नकुल रावत, अजय वर्मा, मनीष ओझा, छोटू यादव, राजेश यादव आदि ने शुभकामनाएं दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’