बलिया। शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर दो साल के मासूम की मौत हो गई. मनियर थाना क्षेत्र मुड़ियारी गांव में यह हादसा रविवार की सुबह लगभग आठ बजे हुआ.
बताया जाता है कि मुडियारी निवासी गोरख बंसफोरकी बेटी इंद्रावती अपने इकलौते पुत्र अरव के साथ मायके आई है. इंद्रावती बिहार के सीवान जिले के नोनार गांव में प्रदीप बंसफोर से ब्याही है. इंद्रावती के साथ उसका इकलौता बेटा अरव भी नाना के यहां आया हुआ था. इतवार को खेलते खेलते कब वह शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया, इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी. काफी देर बाद जब उसकी बॉडी उतराई दिखी तो परिजनों के पांव तले धरती खिसक गई. उसे तत्काल पीएचसी मनियर पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इकलौते बेटे की मौत खबर सुन इंद्रावती तो बेसुध हो गिर पड़ी