सेवा सप्ताह में भाजयुमो के कार्यकर्ता प्लाज्मा डोनेट करेंगे

बलिया से पंकज सिंह जुगनू

भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं बैठक टीडी कॉलेज चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई. बैठक में आगामी 14 सितम्बर को रक्तदान व प्लाज्मा डोनेशन कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे ने कहा कि यशश्वी व जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है.

पीयूष चौबे ने बताया कि इस सेवा सप्ताह के अंतर्गत 7 लोक कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी क्रम में सेवा सप्ताह के पहले दिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में कैम्प लगाकर रक्तदान व प्लाज्मा डोनेट करने का कार्य करेंगे. जिला महामंत्री अंकुर उपाध्याय ने कहा कि जब जब राष्ट्रसेवा हेतु नेतृत्व ने आह्वान किया है बलिया ने अंगड़ाई लेने का कार्य किया है. भाजयुमो बलिया के कार्यकर्ता 14 सितम्बर को प्रदेश की सभी जिला इकाइयों से आगे बढ़कर रक्तदान करने का कार्य करेंगे.

जिला महामंत्री नीरज सिंह ने सभी जिला पदाधिकारियों का मण्डल अध्यक्षों से सेवा कार्य हेतु अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित कराने की अपील किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रंजना यादव, धर्म भारती, अभिषेक सिंह, अजित वर्मा, मुन्ना कुमार, सोनू मधेशिया, राहुल राय, जगमोहन राजभर, शशांक शेखर त्रिपाठी, दीपक राय, फतेह बहादुर सिंह, अंजनी ओझा, गजेन्द्र प्रताप सिंह, तनुज प्रताप सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, सुनील कन्नोजिया, पिंटू गोंड, उमाशंकर सैनी, शिवांश जायसवाल, मनीष सिंह, विनय सिंह, अजय विक्रम सिंह बिट्टू, मनोज चतुर्वेदी, अभय साहनी, धनंजय पासवान उपस्थित रहे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे व संचलन जिला महामंत्री अंकुर उपाध्याय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’