- नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु करते रहे पुष्पवर्षा
रसड़ा : श्रीनाथ मठ पर धर्म यात्रा के तत्वावधान में निकली रामजानकी विवाह बारात यात्रा जोरदार स्वागत किया. प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघन का आरती कर पूजन अर्चन किया गया.
यह यात्रा 21 नवम्बर को अयोध्या से महंत कन्हैया दास, दशरथ रामेश्वर दास वशिष्ठ जी, महंत वैष्णव दास विश्वामित्र एवं सुमंत रामावतार के साथ निकली.इसके बाद कोसाईगंज, अकबरपुर, बसखारी अतरौलिया होते आजमगढ़ अग्रसेन इण्टर कालेज में आकर रुकी.
यात्रा का नगर के आजाद चौराहा पर श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया. नगर भ्रमण में जगह-जगह श्रद्धालुओ ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से पूरा नगर ही राममय रहा. श्री नाथ मठ पर महंत कौशलेन्द्र गिरी एवं महंत शिवानन्द गिरी ने प्रभु श्री राम सहित चारो भाइयों को पूजन अर्चन कर आरती उतारी.
विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार ने बताया कि ये यात्रा बक्सर, आरा, पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी अहिल्या स्थान होते हुए 28 नवम्बर को जनकपुर पहुंचेगी जहां पर चार दिन रुकेगी. पुनः भ्रमण करते हुए चार दिसम्बर को अयोध्या पहुंचेगी. श्री नाथ मठ पर बारात के रुकने पर सैकड़ों लोगों को प्रसाद बांटा गया.
इस मौके पर वेद प्रकाश सिंह, रजनीश चौबे, रामजी सिंह, टूना बाबा, अंकित सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, सन्तोष कुमार, धीरेन्द्र सिंह, धनंजय, रूपेश, संजय आदि उपस्थित रहे है।