गंगा सेवा समिति ने की श्रीरामपुर गंगा घाट की सफाई

बलिया: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पूर्व गंगा सेवा समिति बलिया के सदस्यों द्वारा जागरूकता मुहिम के तहत श्रीरामपुर मां गंगा घाट पर सफाई की गई. वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से गंगा तट पर गंदगी न फैलाने का निवदेन किया गया. साथ ही, साबुन, शैम्पू,प्लास्टिक इत्यादि का उपयोग घाट पर न कर गंगा को शुद्ध, निर्मल रखने में सहयोग मांगा.

सागर सिंह राहुल ने कहा कि सम्पूर्ण भारत वासियों का असली घर मां गंगा के आंचल में है। एक न एक दिन हम सबको असली घर में प्रवेश करना ही है. जब हम अपने आस पास गंदगी नहीं देख सकते तो अपने भविष्य में होने वाले घर मे गंदगी क्यो फैलायें. राहुल ने मिलकर मां गंगा की गोद को कभी गंदा न करने की शपथ लेने का आह्वान किया.

इस मौके पर राहुल माझिल, राजप्रकाश, सुधीर गुप्ता, कृष्णा सोनी, गौरव श्रीवास्तव, शिब्बू कुमार, वेद प्रकाश, शशांक सिंह, आर्यन गुप्ता, रामलखन वर्मा, अमन कुमार, आशु सोनी आदि सदस्य भी उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’