सिकन्दरपुर : पकड़ी थाना पुलिस ने रविवार को चोरी के जेवरात, नगदी और अन्य सामान के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया.
क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तिलक भांटी नहर पुलिया पर सुबह चेकिग कर रही थी. उसी दौरान सूचना मिली कि पिछले दिनों क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में शामिल चार चोर चोरी के जेवरात, रुपये और तमंचा के साथ कहीं भागने की फिराक में हैं.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त गुड्डू मुसहर, राजेश मुसहर, अवधेश मुसहर और डीजल मुसहर को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया.
उनसे 10 हजार रुपये, एक तमंचा, एक जिदा कारतूस, मंगलसूत्र, सोने की चेन और अन्य सामान बरामद हुए. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव, उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह, रामदुलारे यादव, हंसराज पटेल, राहुल यादव, संदीप यादव शामिल थे.