इंटक नेता के नेतृत्व में बाढ़-कटान पीड़ितों का सुघर छपरा ढाला पर धरना

बैरिया : इंटक जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को NH-31 के किनारे सुघर छपरा ढाला पर 11 बजे दिन से अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों लोगों के साथ धरना दिया.

धरने में केहरपुर और गंगापुर में नदी पर कटान रोधी कार्य तुरंत शुरू करने को कहा अन्यथा राष्ट्रीय राजमार्ग भी नहीं बचेगा. उन्होंने ग्राम पंचायत गोपालपुर में ध्वस्त रिंग बंधे का निर्माण कराने की मांग की.

इसके अलावा ग्राम सभा गोपाल पुर और केहरपुर के कटान पीड़ितों को तत्काल गृह अनुदान देने, बेलहरी से माझी तक खस्ताहाल NH-31 को मार्च तक ठीक कराने की मांग की.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

वहीं, केहरपुर, मझौवा, रामपुर दीग़र, पियरौटा में पानी टंकी बनवाने की मांग की. इसके अलावा उदई छपरा, केहरपुर, और गंगापुर में ध्वस्त हुए सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय भवनों का निर्माण कराने की मांग की.

उन्होंने बताया कि 2018 में गंगापुर और केहरपुर को कटान से बचाने की परियोजना निरस्त कर दी गयी. वहीं दुबेछपरा में एक बार 9 करोड़ और दूसरी बार 29 करोड़ की राशि पास की गयी थी.

इसके बाद गंगापुर और केहरपुर की परियोजना निरस्त कर दी गयी. इस दौरान गंगापुर, केहरपुर गोपालपुर के सभी कटान पीड़ितों की सूची पढ़ कर सुनायी. उन्होंने कहा कि जिसका नाम छुटा हो, सम्बन्धित अधिकारी से मिल कर दर्ज करा लें.

 

 

सभा में जिला पंचायत सदस्य अयोध्या प्रसाद हिन्द, ग्राम प्रधान विजय कांत पाण्डेय, सपा ब्लाक अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, विजेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, राकेश वर्मा, रिंकू गुप्ता, पंकज तिवारी, कृष्णा सिंह, शंकर यादव, नरायन सिंह सहित सैकड़ों कटान पीड़ित मौजूद थे.

इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमन्त मिश्र और बाढ़ विभाग के सहायक अभियन्ता कमलेश कुमार को ज्ञापन दिया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE