आर्चाय हजारी प्रसाद द्विवेदी की नातिन डॉ अपाला मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की

बलिया. डाक्टर अपाला मिश्रा ने यूपीएससी ऑल इंडिया में 9वीं रैंक हासिल की है. मूल रूप से बस्ती की रहने वाली डॉ अपाला गाजियाबाद में रहती हैं.

उनकी मां प्रोफेसर अल्पना मिश्रा हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार आर्चाय हजारी प्रसाद द्विवेदी की भतीजी हैं.

उनके पिता आर्मी से रिटायर्ड कर्नल हैं और मां दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग की प्रोफेसर हैं. उनके भाई आर्मी में मेजर के पद पर हैं.

बलिया के ओझवलिया निवासी आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की भतीजी प्रोफेसर अल्पना मिश्रा की बेटी डॉ अपाला बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की रहीं. उन्होंने कड़ी मेहनत और टाइम मैनेजमेंट से यह सफलता प्राप्त की.

डॉ अपाला की दसवीं तक की शिक्षा देहरादून से हुई है. इसके बाद से बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली से की. वह आर्मी कॉलेज में पढ़ी और  वह एक कुशल डेंटल सर्जन हैं.

सूत्रों के अनुसार उन्होंने साल 2018 से घर पर ही प्रतिदिन सात से आठ घंटे की पढ़ाई करने का निर्धारण कर तैयारी की.

उनके यूपीएससी ऑल इंडिया में 9वीं रैंक हासिल करने की खबर से बलिया और ओझवलिया में उत्साह और खुशी का माहौल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’