त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों की तैनाती

बलिया. जिलाधिकारी अदिति सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्त कर दी है. कार्मिक नियुक्ति के लिए प्रभारी अधिकारी सीडीओ को, जबकि अपर प्रभारी के रूप में पीडी डीएन दूबे, बीएसए एसएन सिंह, कृषि अधिकारी विकेश कुमार, एनआईसी के अधिकारी निजामुद्दीन, लोक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार को नियुक्त किया गया है.

 

 

प्रशिक्षण के लिए प्रभारी अधिकारी सीडीओ और अपर प्रभारी अधिकारी राजीत राम मित्र, उप कृषि निदेशक इंद्रज एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी राम बहाल को नियुक्त किया गया है.

 

मतपत्र के लिए प्रभारी बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी धनराज यादव तथा अपर प्रभारी अधिकारी शिवशंकर सिंह, चकबंदी अधिकारी सिकंदरपुर ललित कुमार एवं सहायक चकबंदी अधिकारी नगरा मनोज कुमार पांडेय को नियुक्त किया गया है.

लेखन सामग्री निर्वाचन सामग्री एवं प्रपत्र के लिए प्रभारी बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी धनराज यादव एवं अपर अधिकारी प्रभात कुमार पांडेय, चकबंदी अधिकारी बेल्थरारोड उमा शंकर प्रसाद एवं सहायक चकबंदी अधिकारी बेल्थरारोड भागवत सिंह को नियुक्त किया गया है.

 

मतपेटी/स्टील ट्रक व ताला के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अधिकारी मनोज कुमार सिंह और अपर प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर यादव एवं अवर अभियंता विकास खंड पंदह दीपक कुमार को नियुक्त किया गया है.

 

वाहन व्यवस्था एवं ईंधन जोनल/सेक्टर एवं रूट चार्ट के लिए प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट नागेंद्र कुमार सिंह तथा अपर प्रभारी अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश्वर यादव को नियुक्त किया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’