वारदात को अंजाम देने जा रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

बैरिया,बलिया. बैरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे दो बदमाशों को 2 तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को दयाछपरा-दलपतपुर मार्ग से मारुति 800 कार से घटना को अंजाम देने जाते समय असलहा व  जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने की बात बताई है.

 

बैरिया पुलिस थाना के एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दलपतपुर में किसी घटना को अंजाम देने के लिए दो युवक मारुती 800 कार में बैठकर जा रहे हैं. इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए फोर्स के साथ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह को भेजा गया और दलपतपुर हनुमान मंदिर के पास उस कार को पुलिस फोर्स ने रोका.

 

पहचान पूछे जाने पर एक ने अपना नाम विकास सोनी निवासी चेता छपरा, रानीगंज व दूसरे ने नागेंद्र कुमार निवासी चेता छपरा, रानीगंज थाना बैरिया बताया. एसएचओ के अनुसार जब दोनों की तलाशी ली गई तो दोनों के पास से एक-एक 315 बोर का तमंचा व उसके चेंबर में एक एक जिंदा कारतूस मिला. दोनों के पास से एक-एक स्मार्टफोन भी बरामद हुआ.

कड़ाई से पूछताछ में युवकों ने किसी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की, हालांकि पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि यह किस वारदात को अंजाम देने वाले थे. बहरहाल पुलिस की तारीफ करनी होगी कि उसने घटना होने से पहले ही इन बदमाशों को पकड़ लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’