बेल्थरा रोड के इस गांव की बेटी भी पीसीएस में असिस्टेंट कमिश्नर के लिए चयनित

बेल्थरा रोड, बलिया. सेमरी गांव के अलावा बलिया के एक और गांव की बेटी ने यूपीपीसीएस परीक्षा पास करके और बड़ा पद हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के ग्राम लोहटा पंचदौरा निवासी राधाकृष्ण मिश्र की पौत्री श्वेता मिश्र ने यूपीपीएससी की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता पाई है।

श्वेता का चयन असिस्टेंट कमिश्नर पद के लिए हुआ है। श्वेता के पिता दयानंद मिश्र रेलवे में इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं और माता कृष्णा मिश्र गृहिणी हैं। श्वेता का सपना प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में जाने का है लेकिन उनके लिए यह उपलब्धि भी मायने रखती है। उनकी सारी शिक्षा प्रयागराज से सम्पन्न हुई है।

(बेल्थरारोड से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’