बलिया में 53 नए संक्रमित बढ़े, यूपी में 6,494 नए मामले

सेंट्रल डेस्क

शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन में बलिया जिले में 53 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. इन मरीजों को लेकर जिले में अब एक्टिव केस 626 हो गए हैं. कोरोना के कारण अब तक 63 मरीजों की मौत हो चुकी है.

आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में बलिया की एक और मरीज की मौत

उधर चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल, आजमगढ़ में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई. गुरुवार की रात लगभग साढ़े दस बजे कोरोना संक्रमित 58 वर्षीय वृद्धा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी डॉ.दीपक पांडेय ने मीडिया को बताया कि बलिया जनपद के नरही थाने के पिपरा कला गांव निवासिनी कोरोना संक्रमित 58 वर्षीया महिला को 13 सितंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान गुरुवार की रात लगभग साढ़े दस बजे उसने दम तोड़ दिया. अब तक कोरोना संक्रमित 81 मरीजों की यहां मौत हो चुकी है. इसमें आजमगढ़ के 46, बलिया जिले के 21, मऊ जिले के 11 और आंबेडकर नगर, गाजीपुर, महराजगंज जिले के एक-एक मरीज शामिल हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

आज 91 मरीज स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किए गए

जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4958 है. इसमें 4269 मरीज स्वस्थ हो चुके है. आज 91 मरीज स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किए गए. यहां रिकवरी रेट 86.10 प्रतिशत व मृत्यु दर 1.27 प्रतिशत है. फिलहाल जिले में कुल 404 कंटेनमेंट जोन है. इसमें सदर तहसील में 169, बांसडीह तहसील में 91, सिकन्दरपुर 40, रसड़ा 41, बेल्थरारोड में 39 और बैरिया में 24 कंटेनमेंट जोन हैं. जिले के 626 मरीजों में 561 होम आइसोलेशन, नौ जेल आइसोलेशन, 24 एल-1 फेफना व 12 अन्य जनपदों में उपचार करवा रहे हैं.

कोविड-19 के कारण यूपी में अब तक कुल 4,869 लोगों की मौत

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6494 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोविड-19 के कारण राज्य में अब तक कुल 4869 लोगों की मौत हो चुकी है. सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर अब 68 हजार के करीब पहुंच गई है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 6494 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 42 हजार 788 हो गई है. इनमें से 2 लाख 70 हजार 094 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 78.79 प्रतिशत है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की चपेट में आकर बीते 24 घंटे में 98 लोगों की मौत हुई है और मौत का आंकड़ा अब 4869 हो गया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE