उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 24 मई‌ तक बढ़ा

बलिया/लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए 24 मई तक बढ़ा दिया गया है. अब 24 मई सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया गया है. पहले यह लॉकडाउन 17 मई तक के लिए लागू किया गया था.

कोरोना का कहर अभी भी जारी है. हालांकि शहरी इलाकों में मामले कम हो रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों की स्थिति ज्यादा ठीक नहीं हैं. उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 12,547 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 28,404 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. लेकिन मृत्यु दर में कोई खास कमी नहीं आ रही है. 24 घंटे में 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अब तक प्रदेश में संक्रमण से 17,238 मौतें हो चुकी हैं.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’