कोरोना केस कम हुए तो बलिया में बढ़ी टेस्ट की रफ्तार, अब पॉजिटिव केस 10 के नीचे

बलिया. जिले में 1 जून से अनलॉक होने के बाद गतिविधियां बढ़ी हैं इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट आई है। गुरुवार को बलिया में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 8 नए मामले सामने आए।

 

इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्टिंग की संख्या काफी बढ़ा दी है। गुरुवार को बलिया में 6,964 लोगों का टेस्ट हुआ। हालांकि कोरोना संक्रमण अब कम हो रहा है तो जांच की संख्या बढ़ाने पर सवाल भी उठ रहे हैं।

 

दरअसल बलिया का स्वास्थ्य विभाग अप्रैल में 20 से 25 अप्रैल के दौरान सिर्फ 2000-2200 के आसपास सैंपल कलेक्ट कर रहा था। यह वह वक्त था जब कोरोना पीक पर था और संक्रमण के मामले रोजाना 200-300 से ज्यादा रहे थे। उस दौरान कम टेस्टिंग और अब जब संक्रमण कम हो गया है तब टेस्टिंग बढ़ाने से लोग स्वास्थ्य विभाग की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या विभाग सिर्फ आंकड़ेबाजी में लगा हुआ है?

 

बहरहाल गुरुवार को 23 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उधर निगरानी समिति ने बृहस्पतिवार को जनपद के 670 गांव में भ्रमण किया और कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के उपाय सुझाए. इस टीम ने 115 व्यक्तियों को मेडिकल किट दिए. गांवों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’