बांसडीह. अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे पुलिस के अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को बांसडीह पुलिस एक वॉन्टे अभियुक्त रवि कुमार राजभर को गिरफ्तार किया।
गांव धसका थाना मनियर, जिला बलिया निवासी इस आरोपी को पुलिस ने नारायणपुर से गिरफ्तार करते हुए इसके कब्जे से चोरी की हुई बैटरी और घटना में प्रयक्त वाहन बोलेरो को बरामद किया।
दरअसल इसने बांसडीह की एक दुकान से बैटरी चुराई थी और इसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं। बैटरी चोरी के बाद भी यह पूरी धौंस के साथ बोलेरो गाड़ी के साथ उसी इलाके में घूम रहा था लेकिन तब तक लोग इसे पहचान चुके थे. फिर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)