

दुबहर, बलिया. हिंदी व संस्कृत के वक्ताओं में शुमार, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष, व कांग्रेस के युवा नेता शिवप्रताप ओझा (47) और एक सेवानिवृत्त व्यवहार कुशल फौजी जवान, नगवा निवासी राजेंद्रण चौबे मूनन (57) की एक ही दिन मंगलवार को वाराणसी चिकित्सालय में इलाज के दौरान निधन हो गया.
इनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है. इनके निधन पर मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक, प्रवक्ता बब्बन विद्यार्थी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पिन्टू जावेद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पूना सिंह, प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र दुबे, गोविंद पाठक, ब्रजेश पाठक,गडल दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता नितेश पाठक, रमन पाठक, डब्बू तिवारी, मनोज पाठक, विक्की सिंह, कमलेश चौबे, संतोष पांडे,गांधी पांडे, डॉ० सुरेशचंद्र प्रसाद आदि लोगों ने शोक प्रकट किया है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)