अयोध्या राम मंदिर पर फैसला स्वीकार करेंगे सिकंदरपुर के लोग

  • सिकंदरपुर पुलिस चौकी पर हुई पीस कमेटी की बैठक में बोले वक्ता
  • गंगा-जमुनी तहजीब हमेशा कायम रहेगी यहां के लोगों में

बलिया: सिकंदरपुर पुलिस चौकी पर हुई पीस कमेटी की बैठक में कस्बे के वरिष्ठ लोगों के अलावा सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही, एसपी देवेंद्र नाथ समेत वहां मौजूद हर वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों ने शांति व्यवस्था पर चर्चा की.

अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के भावी फैसले पर सभी वक्ताओं ने एकमत से कहा कि सिकंदरपुर में गंगा-जमुनी तहजीब हमेशा कायम रहेगी. कोर्ट के फैसले को सभी सहर्ष स्वीकार करेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि फूलों की नगरी सिकंदरपुर कस्बे को भाईचारे के एक उदाहरण के तौर पर लिया जाता है. इसे आगे भी बनाये रखने के लिए अफवाहों से हमेशा दूर रहें. सोशल मीडिया पर कोई अफवाह या भड़काऊ मैसेज न फैलाएं और न ही कहीं फारवर्ड करें. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने सिकंदरपुर के लोगों के आपसी सद्भाव को सराहा.

एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग ने अपील की कि कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करना पड़े.

बैठक में नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. रविन्द्र वर्मा, विधायक प्रतिनिधि अंजनी यादव, पूर्व चेयरमैन संजय भाई, भीष्म चौधरी, प्रयाग चौहान सहित अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने अपने विचार रखे. संचालन थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’