बलिया: अत्यधिक ठंड और शीतलहर के कारण जिले से सभी प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय,कॉलेज और मदरसों में दिनांक 30 दिसंबर 2019 से 01 जनवरी 2020 तक शिक्षण कार्य बंद रहेंगे.
यह आदेश आवासीय विद्यालयों पर लागू नहीं होगा. उक्त अवधि में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक और शिक्षणेतर कर्मचारी पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक उपस्थित रहकर विभागीय और शासकीय कार्यों को संपादित करेंगे.
यह आदेश बलिया के जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के कार्यालय से जारी किया गया है.