Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
आशीष दूबे, बलिया
बलिया. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया।
समूह लोक नृत्य बालिका वर्ग में श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज बेल्थरा रोड की प्रिया, नंदिनी,आराधना,साक्षी को प्रथम स्थान, राजकीय उ.मा. वि. रजौली की शिल्पी, प्रिया, नेहा, मुस्कान को द्वितीय स्थान वहीं एकल लोक नृत्य में जीजीआईसी की शालिनी को प्रथम, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज की पूनम गोंड़ को द्वितीय महर्षी वाल्मिकी विद्या मंदिर की साक्षी को तृतीय तथा बालक वर्ग में कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के आदित्य शाह को प्रथम, टाउन इंटर कॉलेज के अशीष शाह को द्वितीय, महर्षी वाल्मिकी विद्या मंदिर के दीपू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
शास्त्रीय नृत्य में सनबीम स्कूल अगरसंडा की आकांक्षा को प्रथम, जीजीआईसी की तरन्नुम को द्वितीय एवं गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज की अमृता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समूह नाटक में जीजीआईसी बलिया ने प्रथम, सेंट जेवियर स्कूल धरहरा ने द्वितीय, बालक वर्ग में टाउन इंटर कॉलेज प्रथम, कुंवर सिंह इंटर कालेज द्वितीय एवं एकल नाटक में महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर प्रथम स्थान पर रहा।
लोक गायन बालिका वर्ग में चैन बाबा इंटर कॉलेज की रानी गिरि को प्रथम, सेंट जेवियर स्कूल धरहरा को द्वितीय, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज तृतीय तथा बालक वर्ग में टाउन इंटर कॉलेज को प्रथम, महर्षि वाल्मिकी विद्या मंदिर को द्वितीय, गांधी इंटर कॉलेज चिलकहर को तृतीय स्थान मिला।
समूह लोक गायन में सनबीम स्कूल बलिया को प्रथम, शास्त्रीय गायन में गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज की मनीषा गुप्ता को प्रथम, सेंट जेवियर्स स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। लोक संगीत वादन में टाउन इंटर कॉलेज के कृष्ण कुमार को प्रथम तथा बालिका वर्ग में जीजीआईसी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
कहानी वाचन में टाउन इंटर कॉलेज के यश गुप्ता को प्रथम स्थान हासिल हुआ। दृश्य कला बालक वर्ग में टाउन इंटर कॉलेज के अमन वर्मा को प्रथम,सनबीम स्कूल के आशिक वर्मा को द्वितीय, श्री संपूर्णनंद इंटर कॉलेज रतसर के राकेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं बालिका वर्ग में सनबीम स्कूल अगरसंडा की काजल को प्रथम, श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज बेल्थरा रोड नीतू कुमारी को द्वितीय,एवं सेंट जेवियर्स की आकर्षिका श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
मूर्तिकला में श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज बेल्थरा के अंजलि कुमारी को प्रथम स्थान, संपूर्णानंद इंटर कॉलेज रतसर की रागनी को द्वितीय स्थान, महर्षि वाल्मिकी विद्या मंदिर की सलोनी कुमारी गुप्ता को तृतीय स्थान एवं बालक वर्ग में टाउन इंटर कॉलेज के मौसम कुमार को प्रथम एवं संपूर्णानंद इंटर कॉलेज रतसर के कृष्णानंद द्वितीय स्थान पर रहे।
खेल-खिलौने में सनबीम स्कूल की वंश भारती प्रथम, संपूर्णानंद इंटर कॉलेज रतसर की प्रतिमा प्रजापति को द्वितीय टाउन इंटर कॉलेज की स्नेहा शाह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं बालक वर्ग में मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के संजीत ठाकुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में से नई गाइडलाइन के अनुसार मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए जिले की टीम बनाई जाएगी और इन्हें प्रतिभाग कराया जाएगा।
कला प्रतियोगिता के जिला नोडल अधिकारी डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि मंडल में प्रतिभाग नई गाइडलाइन के अनुसार कराया जायेगा जसमे 6 विधाओं – संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य, थिएटर, दृश्य कला, वह पारंपरिक कहानी वचन में कला प्रतियोगिताएं आयोजित होनी है। यह प्रतियोगिताएं मण्डल,राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी।
सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या साजिदा बानो ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ रंगकमी आशीष त्रिवेदी, टीडी कॉलेज के संगीत विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद उपाध्याय, प्रसिद्ध लोक गायक शैलेंद्र कुमार मिश्र एवं कला पारखी इरशाद अहमद अंसारी थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिंह ने किया। विद्यालय की शिक्षिकाएं रश्मि राय, डॉ.शबनम बानो, अनन्या पांडे, अक्षय श्रीवास्तव, मनबोध सिंह, सौरभ पाण्डेय ने सहयोग किया। विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं के साथ प्रतिभा किया।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.