
Category: Featured Story










उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा 2024 में एकता वर्मा पुत्री राजन वर्मा निवासी ग्राम भीमपुरा पं. 01, बलिया ने 97 प्रतिशत अंक (582/600) पाकर प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त कर अपने तहसील बेल्थरारोड सहित बलिया जिला का नाम रोशन किया है. माता प्रीतिरानी गृहिणी हैं. एकता वर्मा का ननिहाल बेल्थरारोड में है. नाना डा. शम्भू प्रसाद है.









