Ballia News: लोग साफ पानी के लिए तरस रहे और 6 महीने से बंद पड़ी है सुल्तानपुर जल निगम की पानी टंकी

Ballia News: Sultanpur Jal Nigam's water tank has been closed for 6 months
Ballia News: 6 महीने से बंद पड़ी है सुल्तानपुर जल निगम की पानी टंकी

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

 

हल्दी, बलिया. विकास खण्ड बेलहरी अन्तर्गत ग्राम सभा सुल्तानपुर स्थित जल निगम की टंकी विगत 06 महीनों से बन्द पड़ी है जिसके चलते क्षेत्र के लगभग दर्जन से अधिक गांवो में पानी की सप्लाई बन्द है.

बताते चले कि जल निगम सुल्तानपुर की पानी टंकी से ग्राम सभा सुलतानपर, भरसौंता,परसिया, नन्द्पुर,भरखोखा, बादिलपुर आदि गांवो में पानी की सप्लाई दी जाती हैं लेकिन विगत 06 माह से इस टंकी से पानी की सप्लाई बाधित है जिसके चलते क्षेत्रीय जनता दूषित पानी पीने के लिये मजबूर है.

मिली जानकारी के अनुसार शासन द्वारा मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में शामिल कर ग्राम प्रधानो को पानी सप्लाई कराने की जिम्मेदारी दिया गया है लेकिन कोई भी ग्राम प्रधान इस पर ध्यान नही दे रहे हैं.

इस सम्बन्ध मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुल्तानपुर डॉ. सम्पूर्णानन्द ने बताया कि मोटर जल जाने के चलते पानी की सप्लाई बाधित है जिसे बनवाने के लिए पैसा नहीं है.

भीषण गर्मी में आधा दर्जन गांवो के ग्रामीणो को स्वच्छ पेयजल मयस्सर नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बलिया से आग्रह किया है कि तत्काल जल निगम की मोटर को ठीक कर पानी की सप्लाई कराने के लिए सम्बंधित बिभाग के अधिकारियो को आदेशित करे.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel