news update ballia live headlines

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

फुटबॉल में बैरिया की टीम विजेता और बांसडीह की टीम उपविजेता रही. वॉलीबॉल में गड़वार विजेता और रसड़ा उपविजेता रहे. कबड्डी में गायघाट दुबहड़ विजेता और पंदह उपविजेता रहे. एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ में अभिषेक प्रथम, सोनू द्वितीय, सूरज तृतीय और 800 मीटर ऋषिकेश प्रथम, अभिषेक द्वितीय और आलोक तृतीय रहे. सभी विजेताओं को शील्ड, मोमेंटो, शर्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

357-बेल्थरारोड़ में दो मतदान केन्द्र व मतदेय स्थल अनुमोदित

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 357-बेल्थरारोड़ (अ0जा0) के मतदान केंद्रों व मतदान स्थलों में लिपिकीय त्रुटि आदि अपरिहार्य कारणों से मतदाताओं को असुविधा के दृष्टिगत से आयोग को भेजे गए संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन प्राप्त हो गया है.

news update ballia live headlines

सड़क पर जाम लगने से यातायात व्यवस्था बांधित

बलिया जनपद के लिए 11 फरवरी तक रहेगी शुक्रवार 12 फरवरी नॉमिनेशन का अंतिम दिन है. ऐसे में जिन अभ्यार्थियों को नॉमिनेशन करना होगा वे 12 तक कर सकते हैं. आम जनमानस को इससे बचना एवं स्वयं को तैयार कर घर से बाहर निकलना होगा.

news update ballia live headlines

चोरों के आतंक से क्षेत्रीय किसान परेशान

बुधवार की रात में बेलहरी निवासी सुरेंद्र नाथ सिंह, विजय बहादुर सिंह तथा श्रिपत्ति बिन्द का डीजल इंजन पम्पिंग चोर खोल ले गये. आज गुरुवार की सुबह जब खेत पर गये तो पता चला कि तीनों लोगों का पम्पिंग सेट चोरी हो गया है. इसके पूर्व भी कई किसानों के ट्यूबवेल खुल चुके थे लेकिन अब तक पुलिस चोरी का सुराग नहीं लगा पायी. घटना की लिखित शिकायत हल्दी थाने में पीड़ित किसानों ने किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष राधेश्याम सरोज ने पीड़ित किसानों से मौका मुआयना कर चोरी का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है.

बलिया नगर से ओम प्रकाश तिवारी को मिला कांग्रेस का टिकट, नामांकन आज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी 1987 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय राजनीति कर रहे हैं. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से स्नातक ओमप्रकाश तिवारी राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं. वर्तमान में वह शहीद मंगल पांडेय स्मारक समिति के मंत्री हैं

गरुवार को बलिया के सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए 39 नामांकन

बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री नारद राय ने नामांकन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष किया बसपा से शिवदास बर्मा शिवसेना से आशीष तिवारी बहुजन शक्ति पार्टी से विजेंद्र ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से प्रकाश कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पत्रकार रमाशंकर तिवारी ने आरो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

चुनाव में शतप्रतिशत सहभागिता करने की दिलाई शपथ

पुलिस अधीक्षक ने यह निर्देश दिया कि कहीं आचार संहिता का उल्लंघन होता है या किसी प्रत्याशी या प्रत्याशी के समर्थक के द्वारा मतदाताओं को लालच दी जाती है तो उसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया ‌जागरुक

शहर के माल गोदाम रेलवे स्टेशन के समीप मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया साथ ही शपथ भी दिलाई गयीं संस्था के सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान ही देश का भाग्य विधाता होता है इस लिए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है क्योंकि मतदान से न सिर्फ नागरिक को ‌देश के भविष्य निर्माण में योगदान देने का मौका मिलता है बल्कि जनकल्याण भी होता है उन्होंने कहा कि हर मतदान बेहद कीमती होता है.

सपा- सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी का बेल्थरारोड में समर्थकों ने किया स्वागत

गठबंधन प्रत्याशी हंसू राम का सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. हंसू राम ने मानस मन्दिर में मत्था टेका और शहीद अतवार राजभर और चौधरी चरण सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके उपरांत खुले वाहन पर सवार होकर पूरे विधानसभा का भ्रमण किया.

केतकी सिंह ने मंदिरों में माथा टेका

भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने अपने शुभचिंतकों एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. बांसडीह विधानसभा में ऐतिहासिक परिवर्तन होने जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि आप अपने को स्वयं प्रत्याशी मानकर घर घर में जाकर लोगों से वोट मांग कर जीत सुनिश्चित करें. कार्यकर्ताओं ने भी जोश खरोश के साथ अपने नेता का स्वागत किया.

बलिया नगर से नारद राय आज करेंगे नामांकन

सपा जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी”ने बताया कि सपा, सुभासपा, गोंडवाना गणतंत्रपर्टी, जनवादी पार्टी, अपना दल कमेरावादी,राष्ट्रीय लोकदल आदि गठवन्धन में सम्मिलित पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने हेतु चन्द्रशेखर नगर स्थित अपने निज आवास से दर्शन पूजन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय बलिया पहुचेंगे.

सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल

बसपा प्रत्याशी का जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने खूब स्वागत किया. उधर ढाई दर्जन वाहनों के काफिले के साथ निकले बसपा प्रत्याशी पर प्रशासन की भी नजर बनी रही. उड़नदस्ता अधिकारी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने संजीव वर्मा सहित चार नामजद व चार दर्जन अज्ञात समर्थकों के खिलाफ विभिन्न प्रशासन ने धारा 188, 269, 171(6) व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

अंचल का बैरिया विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

सपा के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि आप लोगों का मनोबल व सहयोग ने हमे टिकट दिलाने में भरपूर सहयोग मिला. आपके विश्वास पर पूर्व की तरह खरा उतर कर कोई गिला शिकवा नही रहने दूंगा. नामांकन के सवाल पर सपा प्रत्याशी जय प्रकाश अंचल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने व शुभ मुहूर्त दिखाकर नामांकन की तिथि शीघ्र तय कर ली जायेगी.

भाजपा के बागी बने सुरेंद्र सिंह , बैरिया से 11 को करेंगे नामांकन

अपार समूह के साथ बैरिया तिराहा पर पहुंचकर विधायक सुरेन्द्र सिंह ने द्वाबा के मालवीय स्व0 मैनेजर सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

एमएलसी चुनाव अब 9 अप्रैल को, 12 को मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की अधिसूचना 15 मार्च को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 22 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को और नाम वापसी 25 मार्च तक की जा सकेगी.

बलिया में मंगलवार को 7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद पासवान व विनोद वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया स्वामीनाथ साहनी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से शुभा सपा के महेंद्र चौहान तथा राष्ट्र उदय पार्टी से श्रीपति पाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया फेफना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन मुक्ति पार्टी के अवधेश वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बांसडीह की सीओ ने नागरिकों के साथ की बैठक

सीओ व थानाध्यक्ष ने कहा है चुनाव में वोट डालना अपना सभी का अधिकार है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे , इसका आप सभी लोगों के ध्यान रखना है. अगर कहीं किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी का अंदेशा है, तो आप लोग तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. त्वरित कार्रवाई होगा. अगर चुनाव में कोई व्यवधान डालेगा तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप सभी लोग समय से आकर के अपना मत का प्रयोग करें और आसपास के लोगों को भी वोट की मताधिकार के बारे में समझाये. वोट डालना सभी लोगों के लिए जरूरी है.

बलिया नगर से बागी हुए भाजपा के नागेंद्र पांडे, बसपा से करेंगे नामांकन

भाजपा के टिकट पर बलिया नगर क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके नागेंद्र पांडे ने बलिया नगर से दयाशंकर सिंह के भाजपा प्रत्याशी के रूप में घोषणा होने के बाद उन्होंने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है. आनन-फानन में उन्होंने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह से मिलकर बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. बसपा के उमाशंकर सिंह ने घोषणा की कि बलिया नगर से बसपा के प्रत्याशी के रूप में नागेंद्र पांडे नामांकन दाखिल करेंगे.

बलिया जनपद के 6 विधानसभा क्षेत्रों से 9 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के राम गोविंद चौधरी, फेफना क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी जनार्दन सिंह, फेफना से ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में संग्राम सिंह ने नामांकन दाखिल किया.

बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह हुए बागी, मंगलवार को करेंगे नामांकन

अपनी बयानबाजी के कारण चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि 8 फरवरी को सुरेंद्र सिंह नामांकन करेंगे. बैरिया विधानसभा सीट से अपने विवादित बयानों को लेकर खबरों में रहने वाले सुरेंद्र सिंह विधायक हैं.

फेफना विधानसभा से एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा

टिकट मिलने के बाद बलिया जनपद में प्रथम आगमन पर शमीम अंसारी का फेफना विधानसभा के स्थानीय कस्बा के त्रिकालपुर तिराहा,गड़वार बाजार,बाराबान्ध,रतसर सहित विभिन्न गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया.

गर्मी निकालने वाली धमकी का जवाब दस मार्च को भर्ती निकालने का एलान कर देंगे- रामगोविंद चौधरी

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महान जनता ने अपने वोटों से 1977 में आपातकाल और उसके अहंकार का उचित जवाब दिया था.

इस बार 2022 में भी उसी तरह का जवाब उत्तर प्रदेश में गर्मी निकालने की धमकी देने वालों को मिलेगा.

पूर्व की सरकारों में खुलेआम गुंडागर्दी और लूट को जनता अभी भूली नहीं- विकेकानंद

विवेकानंद जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में योगी व देश मे मोदी के कार्यो का गुणगान पूरा विश्व कर रहा है. आज विपक्ष इनके विकास कार्यो से खासा परेशान है. पूर्व की सरकारों में खुलेआम गुंडागर्दी,जमीन कब्जा, हत्या, लूट को जनता अभी भूली नहीं है. योगी जी बुल्डोजर ने ऐसे माफियाओं के कब्जाकर बनाये गये आलीशान बिल्डिंग को तोड़कर उस जमीन पर बिल्डिंग बनाकर गरीबों को आवास दिया जा रहा है. यह कार्य योगी व मोदी राज में ही संभव है.

ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी इलाका हर जगह लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान-अरुणेश कुमार पाठक

रिटायर्ड फौजी ने कहा कि वर्तमान समय में देश तथा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है.  ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी इलाका हर जगह लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं. किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीणों को सिलेंडर तो मुहैया करा दिया गया लेकिन सिलेंडर का दाम इतना बढ़ा दिया गया कि उसका रिफिल करवाना आम आदमी के बस की बात नहीं है. इस डबल इंजन की सरकार ने महंगाई को आसमान पर पहुंचा दिया.

नामांकन के पहले दिन 56 फार्म खरीदे गए, बलिया से उपेंद्र तिवारी व बेल्थरारोड से छट्ठूराम ने किया नामांकन

फेफना से उपेंद्र तिवारी और दिनेश ने नामांकन किया. उपेंद्र तिवारी भाजपा प्रत्याशी हैं जबकि दिनेश राष्ट्रीय युवा मोर्चा दल के उम्मीदवार हैं. वहीं बेल्थरारोड से छटटू राम ने नामांकन किया.