भाजपा के बागी बने सुरेंद्र सिंह , बैरिया से 11 को करेंगे नामांकन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया बलिया. विधायक सुरेन्द्र सिंह का भाजपा आला कमान द्वारा बैरिया विधान सभा से टिकट काटे जाने से क्षेत्रीय जनता में नाराजगी व खासा रोष दिख रहा है. मंगलवार को बैरिया स्थित रामनारायण सिंह विद्यालय पर विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा बुलाये गये तैयारी बैठक में विधानसभा की हजारों जनता ने वहां पहुंचकर सुरेन्द्र सिंह संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं का गगनभेदी नारों के साथ उत्साह वर्धन किया. समर्थकों ने उन्हें अपने कंधों पर बैठाकर राम नारायण सिंह विद्यालय से लगभग एक किलोमीटर दूर मैनेजर सिंह तिराहा तक ले आये. जनता का काफिला बैरिया तिराहा पर तीन तरफा होने से काफी दूर तक लगा रहा. जो जहां था वहीं से द्वाबा के सम्मान में सुरेन्द्र सिंह मैदान में का नारा बुलंद करता रहा. अपार समूह के साथ बैरिया तिराहा पर पहुंचकर विधायक सुरेन्द्र सिंह ने द्वाबा के मालवीय स्व0 मैनेजर सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. अपने स्वागत से अभिभूत सुरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि द्वाबा की जनता का मैं आजीवन कर्जदार रहूंगा. जिसने मुझे अपने सर आँखों पर बैठाकर मुझमें विश्वास कर मुझ अदना सा व्यक्ति को विधायक बनाया. परंतु मैं भी गर्व से कहता हूं कि हमने भी अपनी विधान सभा की जनता की एक चौकीदार बनकर सेवा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. किसी भी भू माफिया व लुटेरों का मेरे कार्यकाल में इतनी हिम्मत नही हुई कि मेरे विधानसभा की किसी भी गरीब,मजदूर व सम्भ्रांत लोगो की प्रतिष्ठा धूमिल किया हो.अगर कहीं किसी ने ऐसा करने का दुःसाहस भी किया तो उसे मुंह तोड़ जबाब दिया गया. श्री सिंह ने उपस्थित जनता को आश्वस्त किया कि मैं विधायक रहूं या न रहूं, मैं अपने जीवन काल में आपके मान, स्वाभिमान,खेती,बेटी व मवेशी को सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास करूंगा. उपस्थित जनता ने मुझे आज दोनों हाथ से खुलकर आशीर्वाद दिया और नामांकन करने को कहा. नेताओ ने मेरा टिकट काटा और जनता ने मुझे अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जनता के आदेश का पालन करते हुये मैं आगामी 11 फरवरी को अपना नामांकन करूंगा. इस मौके पर बैरिया विधानसभा के कोने कोने से हजारों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे.

(बलिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)