प्राइमरी स्कूल में शव मिलने का मामला-प्रेम प्रसंग में हुई हत्या? पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र में चकिया गांव के प्राइमरी स्कूल के पास मिले युवक राजा राजभर (24 वर्ष) का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. परिजन पहले ही इस मामले में हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जता रहे थे और अब जो खुलासे हो रहे हैं उससे लोग भी सन्न रह गए हैं.

दरअसल यह मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

मृतक युवकर राजा राजभर अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था और अविवाहित था. परिजनों के अनुसार राजा की गांव में ही रहने वाली एक लड़की से दोस्ती हो गई थी. यह लड़की और उसका भाई यहां अपने ननिहाल में रह रहे थे. लड़की के भाई और परिजनों को बहन से राजा की दोस्ती पसंद नहीं थी.

मृतक के पिता ने अपनी तहरीर में कहा है कि राजा फोन पर बातें करते हुए पड़ोस की लड़की के घर तक चला गया था और सुबह उसका शव मिला. आरोप लगाया जा रहा कि प्रेमिका ने ही राजा को फोन कर बुलाया जिसके बाद उसके भाई ने अपने साथियों और रिश्तेदार के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को पास के स्कूल में दीवार से टिकाकर छोड़ दिया गया और आरोपी फरार हो गये.

पुलिस ने सभी हत्यारों की तलाश में छापामारी तेज कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’