बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बेल्थरारोड मार्ग पर अधिनपुरा गौवापार के सामने मंगलवार की साम बोलेरो की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. भीमपुरा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी नवनीत (35) पुत्र देवचंद मालीपुर से अपनी बाइक बनवा कर घर लौट रहा था. अभी वह नगरा बेल्थरारोड मार्ग पर अधिनपुरा गौवापार गांव के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर नगरा तथा उभांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. नगरा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.