रसड़ा (बलिया)| सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को निरीक्षण कर अधीक्षक एवं डॉक्टरों से मिलकर अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था, रोगियों की सभी जांच करने के साथ साथ बाहर से कमीशन की दवा न लिखने की मांग की. चेताया कि स्वास्थ्य सेवा में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर कार्यकर्ता अस्पताल में ताला जड़ने का काम करेंगे.
निवर्तमान नगर अध्यक्ष संदीप सोनी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक समेत डॉक्टरो से मिलकर स्वास्थ्य सेवा में कोई कोताही न बरतने का निर्देश दिया. कहा कि सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाएं दवा के साथ जांच एक्सरे मरीजों को शत प्रतिशत मिलने को सुनिश्चित किया जाय. अस्पताल में भीषण गर्मी को देखते हुए पानी का मटका रखने तथा बाहर से कमीशन वाली दवा न लिखने की मांग किया. इस मौके पर कृष्णा अग्रवाल, संदीप कसेरा, रमेश गोड़, भोला जायसवाल, बंटी गुप्ता, अतुल सोनी, संतोष सोनी, कृपाशंकर वर्मा, सोनू सोनी आदि रहे.