भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत, योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की अपील

बांसडीह. भाजपा के प्रदेश महामंत्री व गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता ने गुरुवार को शिवरामपुर चट्टी पर  जनसभा की और पिण्डहरा में बूथ सत्यापन बैठक को सम्बोधित किया. जनसभा मे भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने 51 किलो का माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

अनूप गुप्ता ने कहा की भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है तथा राष्ट्र के विकास के लिए पार्टी समर्पित है. कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए आमलोगों की घर-घर जाकर मदद करने को कहा. उन्होंने कहा की 23 से 30 अगस्त तक बूथ सत्यापन पदाधिकारी बूथों पर जाकर सत्यापन करेगें.

भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने सभी पाटीं कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर बूथ स्तर पर कार्य करने को कहा. इस मौके पर पूवं विधायक शिवशंकर चौहान, केतकी सिंह,  विनोद दूबे,कनक पांडेय,डा डीके शुक्ला, मनोरमा गुप्ता, प्रदीप सिंह ,आलोक शुक्ला, गणेश उपाध्याय,सन्तोष सिंह, मण्डल अध्यक्ष,दिनेश तिवारी,सतेंद्र सिंह, प्रतुल कुमार ओझा,प्रमोद सिंह,सीतांशु गुप्ता आदि मौजूद थे.अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू तथा संचालन जिला मंत्री अशोक यादव ने किया.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’