बिल्थरारोड (बलिया)। शान्तिपूर्ण मतदान के लिए शुक्रवार को केन्द्रीय पुलिस बल के जवानों ने सीओ रसड़ा श्रीराम व चौकी इंचार्ज सीयर संतोष यादव के नेतृत्व में सेना के जवानो नें फ्लैग मार्च किया.
बिल्थरारोड विधान सभा क्षेत्र के स्थानीय नगर व फरसाटार, जमुआव, मालीपुर, करनी, चंदाडीह, कड़सर, हल्दीरामपुर, सोनबरसा, सोनाडीह, पिपरौली बड़ागांव, चौकिया, बासपार बहोरवा, टगुनिया, अखोप, पशुहारी आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों से भयमुक्त होकर घरों से निकल कर मतदान करने की अपील करते हुए सेना के जवानो नें फ्लैग मार्च किया.