सिकन्दरपुर: स्कूल से छुट्टी होने के बाद गुरुवार को घर जा रही 13 वर्षीया छात्रा सलोनी यादव को एक पिकअप चालक ने निपनिया ढाले के पास टक्कर मार दी. हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गयी.
आसपास के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिकअप को मनियर थाने की पुलिस थाने में लाकर कार्रवाई में जुट गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेजूरी थाना क्षेत्र के बालूपुर निवासी नागेंद्र यादव की 13 वर्षीया पुत्री सलोनी मनियर थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी नाना अक्षयबर यादव के यहां रहकर न्यू सैनिक स्कूल असना में कक्षा चार में पढ़ती थी.
बताते हैं कि गुरुवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद निपनिया ढाले पर गाड़ी से उतर कर सलोनी सड़क पार कर रही थी. तभी पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
इसके बाद वह गिरकर छटपटाने लगी. लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया. वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उधर, पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद गाड़ी को पुलिस थाने लायी और कार्रवाई में जुट गयी.