Balllia News:जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल-नशे से बचें युवा, 19,560 विद्यार्थियों को उपाधियाँ

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE

आशीष दूबे,बलिया

बलिया. जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया का सातवां दीक्षान्त समारोह मंगलवार को कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में भारत को अग्रणी बनाने के लिए युवाओं को नवाचार और अनुसंधान की दिशा में आगे बढ़ना होगा।

समारोह में विभिन्न संकायों के मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक और उपाधियां प्रदान की गईं। बेटियों की संख्या इस वर्ष भी उल्लेखनीय रही, जो शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की सशक्त भागीदारी को दर्शाता है। राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रोजेक्ट बनाएंगे तो जरूर सैंक्शन होगा। पर्यावरण खतरे में है, इसे बचाने का संकल्प लेना होगा और अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाने होंगे।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

विश्वविद्यालयों में अध्ययन- अध्यापन की संस्कृति में सुधार लाना होगा। छात्रों को नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहना होगा, अध्यापक पढ़ाने के साथ शोध की संस्कृति का विकास करें। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, लिव इन रिलेशन जैसी दुष्प्रवृत्ति की आलोचना की, क्षोभ व्यक्त किया। कहा कि मुझे तभी खुशी होगी जब उ. प्र. का हर युवा ड्रग्स छोड़ेगा। लड़कियों को सतर्क किया कि लुभावने झांसों में न आयें, अपने जीवन को बेहतर लक्ष्यों के लिए समर्पित करें।

दीक्षांत समारोह में 19,560 विद्यार्थियों को उपाधियाँ

विश्वविद्यालय के भव्य दीक्षांत समारोह में इस वर्ष कुल 19,560 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं। महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदया की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न इस कार्यक्रम में 15,878स्नातक और 3,682 परास्नातक विद्यार्थियों को उपाधियाँ दी गईं। इस वर्ष दीक्षांत समारोह में छात्राओं का दबदबा देखने को मिला। उपाधि प्राप्त करने वालों में 62% छात्राएं (12,143) और मात्र 38% छात्र (7,417) रहे। स्नातक स्तर पर 60% छात्राएं तथा परास्नातक स्तर पर 72% छात्राएं सफल रहीं। इस बार कुल 19 विद्यार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई, जिनमें 13 छात्र और 06 छात्राएं शामिल हैं।

कुलपति ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विवि की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बताया कि विवि के प्रथम चरणों के भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। विश्वविद्यालय के प्रवेश, परीक्षा, परिणाम आदि सारे कार्य ऑनलाइन मोड में संचालित हैं। जेएनसीयू पूरे प्रदेश में सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित करता है। परिसर में नये व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के खुलने से प्रवेश बढ़ा है। विवि के प्राध्यापकों को आईसीएसएसआर से प्रोजेक्ट हेतु अनुदान मिले हैं। आईसीएसएसआर एवं उ. प्र. के विज्ञान एवं तकनीकी परिषद के अनुदान से सेमिनार और वर्कशाप आयोजित किये गये। पी-एच डी उपाधियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

इन्हें मिले स्वर्ण पदक

सप्तम दीक्षान्त समारोह में कुल 43 विद्यार्थियों को कुल 44 स्वर्ण पदक वितरित किये गये। जिनमें बीए- नीलू यादव, बीकॉम- आँचल सिंह, बीएससी-  सलोनी गुप्ता, बीसीए- श्रेया गौर, बीएससी कृषि- शाक्या, बीएड- नाजनीन बानो, बीपीएड- ओम प्रकाश भाम्भू, बीएलएड- फ़िज़ा नाज़, बीलिब- अमर बहादुर सिंह, एलएलबी- शहबाज़ खान, एमए- हिन्दी- अस्मिता यादव, एमए- अंग्रेजी जान्हवी राय, एमए- संस्कृत- आरती साहनी, एमए- उर्दू- शामिया खातून, एमए- मनोविज्ञान- श्वेता, एमए- शिक्षाशास्त्र- कु. रीतू, एमए- प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व- प्रभा वर्मा, एमए- मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास- संजना, एमए- भूगोल- कु. शशि तिवारी, एमए- राजनीति विज्ञान- सरोज सुमन, एमए- अर्थशास्त्र- श्री कृष्ण यादव, एमए- दर्शनशास्त्र- प्रियंका यादव, एमए- रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन- संजीव कुमार यादव, एमए- समाजशास्त्र- कु. सपना चौरसिया, एमएसडब्लू- खुशबू यादव, एमए- गृहविज्ञान(मानव विकास)- कु. अंशिका यादव, एमए- गृहविज्ञान(खाद्य एवं पोषण)- कु. कशक परवीन, एमए- संगीत(गायन)- उन्नति चौरसिया, एमए- संगीत(तबला)- सुडू चौहान, एमकॉम- आरती यादव, एमएड- कोमल कुमारी, एमएससी- भौतिक विज्ञान- राजनारायण, एमएससी- गणित- कृति गुप्ता, एमएससी- रसायन विज्ञान- रूपेश कुमार पाण्डेय, एमएससी- वनस्पति विज्ञान- प्रिया कुमारी, एमएससी- जन्तु विज्ञान- कु. अंजलि, एमएससी- बायोटेकनोलाजी- निशि खातून, एमएससी(कृषि) – कृषि अर्थशास्त्र- शिवांगी सिंह, एमएससी(कृषि)- मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन- अनुष्का सिंह, एमएससी(कृषि)- आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन- आशुतोष पाण्डेय, एमएससी(कृषि)- हॉर्टिकल्चर- निधि गुप्ता, एमएससी(कृषि)- एग्रोनॉमी- आकृति सम्मिलित रहीं। शामिया खातून को विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए कुलाधिपति पदक (चांसलर मेडल) भी प्रदान किया गया।

प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थी हुये पुरस्कृत

दीक्षान्त समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया था। जिसमें विश्वविद्यालय के गोद लिये हुये गाँवों के प्राथमिक विद्यालयों में भाषण, चित्रकला एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। तीन चरणों में आयोजित करायी गयी इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को पहले कक्षानुसार बाँटकर प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके बाद विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंत में सभी गाँवों के विजेता विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में चयनित विजेता विद्यार्थियों को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया। भाषण प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी ने अपने भाषण की प्रस्तुति भी दी। प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण गीत की प्रस्तुति भी राज्यपाल के समक्ष की गयी। राज्यपाल ने इन नन्हे- मुन्ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। उन्हें दुलारा, आशीर्वाद दिया और उपहार भी प्रदान किये। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को राज्यपाल ने बच्चों के पढ़ने के लिए बालोपयोगी पुस्तकें भी भेंट कीं।

 

इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, कुलसचिव संतलाल पाल, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी, संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन डा. सरिता पाण्डेय ने किया।

 

स्मारिका एवं पुस्तकों का लोकार्पण

इस अवसर पर दीक्षान्त की स्मारिका सृजन, विश्वविद्यालय के समाचार पत्र अन्वीक्षण के साथ प्राध्यापकों द्वारा लिखित पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। स्मारिका के संपादक मंडल में डा. संदीप यादव, डा. प्रवीण नाथ यादव, डा. अभिषेक मिश्र, डा. दिलीप कुमार मद्धेशिया एवं डा. नीरज कुमार सिंह सम्मिलित रहे।

समाचार पत्र के संपादक डा. प्रमोद शंकर पाण्डेय, संपादक मंडल के अन्य सदस्य डा. सरिता पाण्डेय, डा. दिलीप कुमार मद्धेशिया, डा. नीरज कुमार सिंह, डा. संदीप यादव, डा. प्रवीण नाथ यादव, डा. अभिषेक मिश्र रहे। पुस्तकों में डा. अभिषेक मिश्र की बालमुकुन्द गुप्त का गद्य साहित्य, डा. विवेक कुमार यादव की भारत में निर्बल वर्ग (समस्याएँ और समाधान), डा. रुबी की मातृत्व स्वास्थ्य एवं समाज कार्य, डा. प्रज्ञा बौद्ध की द रोल ऑफ डिजिटल इकोनॉमी एंड टेक्नोलाजी इन इंडिया तथा डा. अभय शंकर सिंह, डा. श्याम बिहारी श्रीवास्तव व डा. फिरोज खान द्वारा संपादित पुस्तक रुस-यूक्रेन संघर्ष और भारत का दृष्टिकोण सम्मिलित रहीं।

बालिकाओं का टीकाकरण

इस अवसर पर राज्यपाल की प्रेरणा से किशोरियों का टीकाकरण किया गया। बलिया जनपद के पुलिस परिवारों की 9- 14 आयुवर्ग की 20 बालिकाओं को सर्विकल कैंसर से बचाव हेतु टीका भी लगाया गया। राज्यपाल ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए बालिकाओं के अधिकाधिक टीकाकरण का आह्वान भी किया। कहा कि बालिकाओं को उपहार के रूप में अन्य वस्तुएँ न देकर उनका टीकाकरण कराना उनके लिए सबसे बड़ी भेंट होगी।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE